MP Election 2023: कालेजों में बनाए जाएंगे मतदान-मतगणना केंद्र, प्राचार्यों को व्यवस्था करने के निर्देश

MP Election 2023: कालेजों में बनाए जाएंगे मतदान-मतगणना केंद्र, प्राचार्यों को व्यवस्था करने के निर्देश
X
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने विवि और कालेजों को जारी किए निर्देश।

MP election 2023: भोपाल। सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, प्रदेश के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और निजी कालेजों के प्राचार्य को शनिवार को उच्च शिक्षा विभाग ने चुनाव व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विधान सभा आम निर्वाचन 2023 के तहत प्रदेश में स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों या महाविद्यालयों को मतदान एवं मतगणना केंद्र बनाया जा रहा है। इस संबंध में सभी कुलसचिव एवं प्राचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने विवि या कालेज में मतदान एवं मतगणना के सुचारू संचालन के लिए न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही समय-समय पर निर्वाचन के संबंध में जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।



दरअसल, यह निर्देश आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में आई कई शिकायतों के बाद जारी किए गए हैं। शिकायत में बताया गया है कि प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में शासन द्वारा जनभागीदारी समितियां पंजीकृत कराई गई है, जिसमें सदस्यता नहीं दी जाती है। आचार संहिता के कारण अधिकार निष्पप्रभावी हो जाते हैं। इस दौरान क्रय के लिए निविदा जारी करना या क्रय करना या नियुक्ति करना या नियमित करना आचार सहिता का उल्लंघन है। इसलिए प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समितियां के द्वारा क्रय करने, नियुक्ति करने पर रोक लगाई जाना चाहिए। इस शिकायत के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन 2023 की आचार संहिता प्रदेश में प्रभावशील है, इसलिए कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त पत्र में उल्लेखित आयोग के निर्देर्शों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।


नहीं मनाया जाएंगा मध्य प्रदेश दिवस

बता दें कि चुनाव के कारण ही इस बार भोपाल में मप्र दिवस नहीं मनाया जाएगा क्योंकि आदर्श आचार संहिता के चलते मप्र के स्थापना दिवस का समारोह नहीं होगा। इस दिवस पर केवल सिर्फ मप्र गान होगा किया जाएगा संस्कृति विभाग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुमति जो कि चुनाव आयोग सिरे से खारिज कर दिया है। इस दौरान राष्ट्रगान के बाद सिर्फ मप्र गान सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है।

Tags

Next Story