MP Election 2023 : नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के : कमलनाथ

भोपाल। उज्जैन के महाकाल लोक में भ्रष्टाचार और सतपुड़ा भवन में हुई आगजनी को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया। मंडला में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने धरने के उपरांत जनसभा को संबोधित किया, तो राजधानी भोपाल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी की अगुवाई में कांग्रेस ने रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया।
घर-घर में शराब दी
मंडला में कमलनाथ ने सरकार पर बड़े आरोप लगाते हुए वचन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हम बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर, कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने की दिशा में कार्य करेंगे। आप सभी पर विश्वास है कि सच्चाई का साथ देकर देश की संस्कृति के रक्षक बनेंगे और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखेंगे। नाथ ने कहा कि आज प्रदेश में नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के, तो मैं पूछता हूं शिवराज जी आप किस काम के ? शिवराज जी आपने आखिर प्रदेश को दिया क्या है? आपने महंगाई दी, भ्रष्टाचार दिया, बेरोजगारी, महंगी बिजली, लाचार स्वास्थ्य, सड़कों पर गड्डे दिए और इससे बड़ी बात घर-घर में शराब दी।
घोषणाओं की झूठी मशीन डबल स्पीड से चलने लगी
चुनाव आते ही शिवराज की झूठी घोषणाओं की मशीन डबल स्पीड से चलने लगी है। भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में प्रदेश को चौपट कर रखा है, 18 वर्षों की भाजपा सरकार ने प्रदेश के आम नागरिकों के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आप सच्चाई का साथ देेंगे, हम वचन देते हैं कांग्रेस की सरकार बनने पर हम 500 रू. में गैस सिलेंडर देंगे, हर महिला को 1500 रू. मिलेंगे, पुरानी पेंशन देंगे, किसान कर्जमाफी की जायेगी और 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडला जिले को मैं अपने हृदय के सबसे करीब मानता हूं। छिंदवाड़ा और मंडला जिले में बहुत समानताएं हैं। छिंदवाड़ा की आदिवासी जनसंख्या मंडला की आदिवासी जनसंख्या से ज्यादा है। पिछले 42-44 साल से आदिवासियों की सेवा कर रहा हूं, क्योंकि इनसे मुझे बड़ा लगाव हैं, मंडला आकर हमेशा ही खुशी होती है परंतु दुख भी होता है इतनी ज्यादा संभावनाओं वाला अपना मंडला आज भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन की राजधानी बन चुका है। यहां की समस्याओं को सुन कर दुख होता है।
हमारे देश को किस और घसीटा जा रहा है ?
कभी कोई मुआवजे की बात करता है, कभी सड़कों की बात करता है, कोई मेडिकल कॉलेज, कोई अस्पताल, तो कोई पुलिस की बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था और लचर कार्यशैली की बात करता है, आज मंडला ही नहीं पूरे प्रदेश का हाल किसी से छिपा नहीं है, आज मंडला का युवा ही नहीं हर परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है, मंडला को पलायन की राजधानी बना दिया है। आदिवासियों के लिए बने पेसा कानून में भी भर्ती घोटाला इस सरकार ने कर दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश में किस प्रकार हमारे जोड़ने और आपसी सामंजस्य की संस्कृति को आघात पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, समाज में एक दूसरे के प्रति दुर्भावना फैलाने का कार्य किया जा रहा है। मणिपुर में आदिवासी और गैर आदिवासियों के बीच में हिंसा हो रही है, भारतीय जनता पार्टी का शासन है, इसकी शुरुआत हो चुकी है, तमिलनाडु में हिंदी का विवाद, पंजाब में खालिस्तान के नारे लग रहे हैं, हमारे देश को किस और घसीटा जा रहा है ?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS