MP ELECTION : चुनावी पिच पर अमित शाह की हिदायत, नाराज नेता नहीं माने ताे आगे बढ़ो

MP ELECTION : ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Saha) ने भाजपा (BJP) में नाराज (Anger) चल रहे नेताओं (Leaders) को जहां मनाने की बात कही तो वहीं प्रदेश में होने वाले चुनाव (Election) की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जो रूठे फूफा हैं अगर नहीं मान रहे हैं तो आगे बढ़ाना जरूरी है।
जगाया आत्मविश्वास
मध्य प्रदेश में तीन दिवसीय दौरे पर रहे अमित शाह ने ग्वालियर में पार्टी के पदाधिकारियों से दो टूक कहा है कि भाजपा से बगावत कर रहे नेताओं को पहले समझाओ और नहीं मानें तो ऐसे फूफाओं को छोड़कर आगे बढ़ जाओ। उनके इस बयान से यह साफ है कि शाह लगातार आगे बढ़ने पर विश्वास रखते हैं। प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर उन एहम जिम्मेदारी है।
अमित शाह को राजनीति का चाणक्या भी माना जाता है। इस लिए वह विपक्ष के आरोपों को ज्यादा गंभीरता से न लेते हुए सरकार की उपलब्धियों पर ध्यान बनाये रखते हुए जनता के बीच जाकर वोट मांगने की बात कही है। पार्टी के पदाधिकारियों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। इस लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को मिलजुल कर काम करना चाहिए। जिससे कि पार्टी के हित में सकारात्मक परिणाम सामने आ सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS