MP ELECTION : प्रत्याशी टिकट से नाराज अब इन नेताओं ने दिया इस्तीफा, लगाया आरोप

MP ELECTION : प्रत्याशी टिकट से नाराज अब इन नेताओं ने दिया इस्तीफा, लगाया आरोप
X
MP ELECTION : निवाड़ी। जिले की प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने एक ही साथ मिलकर अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

MP ELECTION : निवाड़ी। जिले की प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat President) और जिला पंचायत उपाध्यक्ष (District Panchayat Vice President) ने एक ही साथ मिलकर अपनी पार्टी (Party) की प्राथमिक सदस्यता (Membership) से इस्तीफा (Region) दिया है। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी टिकट वितरण को लेकर इन नेताओं ने पार्टी पर आरोप लगाया है।

जिले की प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय और जिला पंचायत उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने बताया कि निवाड़ी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक अनिल जैन के द्वारा जो भ्रष्टाचार किया जा रहा था और संगठन के साथ ही पार्टी के अन्य लोगों के साथ जो उपेक्षा की जा रही थी।

बयान

सरोज ने कहा कि इसकी हमने वरिष्ठ नेतृत्व को कई बार शिकायत की लेकिन फिर भी पार्टी के द्वारा विधायक पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई, साथ ही विधानसभा टिकट के लिए भारी विरोध के बावजूद फिर से अनिल जैन को टिकट दे दिया गया जिस कारण हम लोग भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय ने बताया कि मेरे परिवार और मेरे पति के खिलाफ स्थानीय विधायक द्वारा कई बार प्रशासन से बेवजह कानूनी कार्रवाई करवाई जा रही थी, मेरे पति पर खनिज विभाग द्वारा रिकवरी का झूठा केस बनाया गया था, मेरे ऊपर विधायक की मौजूदगी में हमला भी कराया गया जिसकी शिकायत करने के लिए मैं जब थाने गई तो मेरी शिकायत नहीं ली गई बल्कि मेरे पति के खिलाफ पुलिस ने झूठा मुकदमा दायर किया।

लंबे आरोप लगाते हुए सरोज ने बताया कि इन सब बातों से आहत होकर भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूँ। जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय के बेटे निवाड़ी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं जिला पंचायत चुनाव के समय अमित राय भारतीय जनता पार्टी मैं जिला उपाध्यक्ष के पद पर थे लेकिन जिला पंचायत चुनाव के बाद किसी कारणवश अमित को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था लेकिन शिवराज सिंह चौहान के द्वारा उनकी फिर से पार्टी में वापसी करवा ली गई थी। इसके बाद अमित राय ने भारतीय जनता पार्टी से निवाड़ी विधानसभा के लिए टिकट की भी मांग की थी लेकिन अंतिम समय तक टिकट न मिलने की गुंजाइश को देखते हुए अमित राय किसी तरह कांग्रेस पार्टी से टिकट लाकर निवाड़ी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक अनिल जैन के खिलाफ चुनाव मैदान में है।


Tags

Next Story