MP ELECTION : अनूठे ढंग से भाजपा प्रत्याशी का कमलनाथ से सवाल, जनता से चर्चा

MP ELECTION : अनूठे ढंग से भाजपा प्रत्याशी का कमलनाथ से  सवाल, जनता से चर्चा
X
MP ELECTION : छिंदवाड़ा। भाजपा के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू क्षेत्र में जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ को वह सीधे टक्कर देने को पूरी तरह से तैयार हैं।

MP ELECTION : छिंदवाड़ा। भाजपा (BJP) के उम्मीदवार (Candidate) विवेक बंटी साहू (Vivek Banti Sahu) क्षेत्र में जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार (Adverteasment) में जुटे हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) को वह सीधे टक्कर देने को पूरी तरह से तैयार हैं। बंटी क्षेत्र में उद्योग स्थापना को लेकर कमलनाथ को घेरते हुए नजर आ रहे हैं।

बंटी ने कांग्रेसी नेता कमलनाथ के 43 साल के कार्यकाल को लेकर 43 सवाल पूछे है। बंटी ने कहा है कि वह हर रोज गांधी प्रतिमा के सामने जाकर एक सवाल करेंगे। शुक्रवार को भी उन्होंने फवारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा के पास जाकर अनूठे ढंग से कमलनाथ से उद्योग स्थापित न किए जाने को लेकर बड़ा सवाल किया।

आत्मविश्वास से भरे

बंटी साहू गांधी प्रतिमा के सामने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। जहां प्रतिमा के सामने बैठकर उन्होंने पहले ध्यान किया। इसके बाद अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर कमलनाथ से सवाल किया कि 43 सालों में उन्होंने छिंदवाड़ा में कोई उद्योग स्थापित क्यों नहीं कराया। जबकि वह कांग्रेस सरकार के दौरान केंद्र में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री रह चुके हैं।

कमलनाथ से अनूठे ढंग से सवाल करने के लिए बंटी साहू ने गांधी प्रतिमा के सामने अपने हाथ में पोस्टर लेकर खड़े होकर बेबाकी सवाल किये। इस दौरान स्थानीय लोग भी उनके पास पहुंचे और क्षेत्र के कई विषयों पर चर्चा की। बंटी साहू कहीं से भी खुद को कमलनाथ से कम नहीं आंक रहे हैं। छिंदवाड़ा में तख्ता पलट को लेकर बंटी साहू पूरी योजना के तहत काम कर रहे हैं। सवाल यह कि बंटी के इस आत्मविश्वास के साथ यहां की जनता कितनी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरती है। यह तो चुनावी परिणाम ही बतायेगा। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी इन दिनाें अपने अपने क्षेत्रों में सक्रियता से जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story