MP Election : पटवा का परचम फहराने 6 मंडल के भाजपाई तैयार

MP Election : पटवा का परचम फहराने 6 मंडल के भाजपाई तैयार
X
भाजपा के 6 मंडलों में हर्ष व्याप्त है। विधायक सुरेंद्र पटवा का परचम फहराने के लिए 6 मंडलों के भाजपाई तैयार हैं।

औबेदुल्लागंज। भाजपा के 6 मंडलों में हर्ष व्याप्त है। विधायक सुरेंद्र पटवा का परचम फहराने के लिए 6 मंडलों के भाजपाई तैयार हैं। भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधायक सुरेंद्र पटवा को गुलदस्ता भेंट करते हुए कहा कि पटवा नाम नहीं ब्रांड है। सुरेंद्र पटवा के नेतृत्व में हम सब क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं।

राजतिलक की करो तैयारी

डॉ. कैलाश विनय, सुरजीत सिंह गिल, जिला एवं मोर्चा अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र नागर, पंकज कोठारी, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष ओपी मीणा, मोहन पटेल, खूबी लाल पटेल, तेज सिंह नागर, कन्हैया नंदवंशी, अशोक यादव, मनोज चौरसिया, सुजीत यादव, सर्वेश गौर, मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे, दीपू परमार, राजेंद्र गुड्डू साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, सुलेखा चौहान, रामकिशोर चौहान, रामपाल चौहान, बाबूलाल चौहान, रामेश्वर नागर, भूपेंद्र नंदवंशी, शांतनु पांडेय, कांता पटेल, रविंद्र विजयवर्गीय, पंकज कोठारी, बागिश अग्रवाल, पवनजोत सिंह, नंदू शर्मा, नपा अध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे, उपाध्यक्ष नमीता अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष माया राय, आरती यादव, सना अमीर ममनून, हेमलता चौरसिया, सपना रैकवार, रेखा कपूर, व्यापार संघ के अशोक मित्तल, नीरज चावला, विक्रम दाढ़ी, विवेक मित्तल, आशीष दीक्षित, गिरीश चावला, रवि शंकर राय, माखन सेन, जीतू नंदवंशी ने कहा राजतिलक की करो तैयारी आ गए हैं।

Tags

Next Story