Shivraj Counter on digvijay singh and kamlnath: दिग्विजय और कमलनाथ की हैसियत नहीं की शिवराज से आकर बात करें, बैतूल में कांग्रेस पर जमकर गरजे शिवराज

Shivraj Counter on digvijay singh and kamlnath: दिग्विजय और कमलनाथ की हैसियत नहीं की शिवराज से आकर बात करें, बैतूल में कांग्रेस पर जमकर गरजे शिवराज
X
उन बेटियों के पूजन को दिग्विजय सिंह नाटक और नौटंकी कहते हैं। यह वह लोग हैं जो बहन और बेटियों को कभी आइटम कहते हैं। कभी टंच माल कहते हैं। दिग्विजय सिंह की हैसियत नहीं है की वो सीएम शिवराज सिंह चौहान से आकर बात करें।

Shivraj Counter on digvijay singh and kamalnath:बैतूल। मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी मौसम में गर्मी बढ़ती जा रहा ही है। इसी के साथ आरोप प्रत्योरोप का दौर तेजी से जारी है। इसी कड़ी आज प्रदेश के मुखिया बैतूल के दौरे पर थे उन्होंने जनसभा को संबोधित कर लोगों को रामायाण की याद दिलाई उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विकृत मानसिकता देखकर मुझे वह प्रसंग याद आता है जब सीता जी का हरण हुआ तो सीता जी ने हरण करते समय अपने गले से मोती की माला नीचे फेंक दी थी ताकि पता चल जाए कि सीता जी को रावण इसी दिशा में ले गया। तो लक्ष्मण ने राम से कहा था कि भैया मैने केवल माता सीता के पांव देखें हैं, मैं वहीं शिवराज हूं जो केवल अपनी माताओं और पैर देखता है, मैं वहीं लक्ष्मण हूं।

दिग्विजय की हैसियत नहीं- शिवराज

"ये आपके संस्कार होंगे। मैने भी कन्या पूजन किया है। हर साल करता हूं. मैं तो रोज करता हूं. दिग्विजय सिंह ने कहा मैं नाटक-नौटंकी कर रहा हूं। मैं हर बहन और बेटी में अंतरात्मा से देवी मां को देखता हूं, इसलिए उन बहनों के पैर धोकर उनके पानी को अपने माथे पर लगाता हूं। यह भारतीय संस्कृति है। यह भारतीय संस्कार हैं। पूरा देश बेटियों की पूजा करता है। उन बेटियों के पूजन को दिग्विजय सिंह नाटक और नौटंकी कहते हैं। यह वह लोग हैं जो बहन और बेटियों को कभी आइटम कहते हैं। कभी टंच माल कहते हैं। दिग्विजय सिंह की हैसियत नहीं है की वो सीएम शिवराज सिंह चौहान से आकर बात करें।

Tags

Next Story