MP Election : विधानसभा चुनावों मे बसपा सुप्रिमो की एंट्री , लगातार 3 ट्विट कर कांग्रेस , भाजपा पर साधा निशाना

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( mp election ) होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर हैं । जहां एक तरफ भाजपा, प्रदेश सरकार ( mp goverment ) की योजनाओं के लाभ जनता को बता रही है तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और कुकर्मों को उजागर करने का काम कर रही है ।
यूपी की पूर्व सीएम मायावती की एंट्री
लेकिन अब इस जंग मे यूपी की पूर्व सीएम मायावती की एंट्री हो गई है. उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस और बीजेपी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है और कहा है कि बीएसपी इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों को लेकर अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही है ।
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से 3 ट्विट किए है । यह 3 ट्विट निम्न है
1 .मध्यप्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों आदि की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलन्त मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों?
2. उन्होंने भाजपा समेत कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे लिखा कि, भाजपा-शासित मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा, किन्तु इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाइ दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि का त्रस्त जीवन इन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे।
3. बसपा प्रमुख ने तीनों राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए लिखा कि, बीएसपी इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों को लेकर अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही है जिसके लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं। पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS