MP ELECTION : रैली निकाल कर प्रत्याशी पहुंचे नामांकन करने, छिंदवाड़ा में चुनावी रंग

MP ELECTION : रैली निकाल कर प्रत्याशी पहुंचे नामांकन करने, छिंदवाड़ा में चुनावी रंग
X
MP ELECTION : बैतूल। जिला मुख्यालय पर भाजपा के आमला और बैतूल विधानसभा प्रत्याशियों ने बी फार्म सहित नामांकन भरा। बैतूल विधानसभा से हेमंत खंडेलवाल और आमला से डॉ योगेश पंडाग्रे ने यहां से अपना नामांकन भरा।

MP ELECTION : बैतूल। जिला मुख्यालय पर भाजपा (BJP) के आमला (Amla) और बैतूल (Betul) विधानसभा प्रत्याशियों (Candidate) ने बी फार्म (B Form) सहित नामांकन भरा। बैतूल विधानसभा से हेमंत खंडेलवाल और आमला से डॉ योगेश पंडाग्रे ने यहां से अपना नामांकन भरा। कांग्रेस की रैली में शामिल होने के लिए कमलनाथ के पुत्र भी पहुंचे।

बैतूल से कांग्रेस प्रत्याशी हेंमत खंडेलवाल के समर्थन में 5 हजार से ज्यादा लोग रैली में शामिल हुए। फार्म भरने के बाद बैतूल भाजपा प्रत्याशी ने न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड में एक विशाल जन सभा को संबोधित किया। छिंदवाडा में इन दिनों खिलकर चुनावी रंग देखने को मिल रहा है।

नकुलनाथ का तंज

बैतूल-छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी मुलताई से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे के समर्थंन में पंहुचे। जहां निकली रही रैली में पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने अपने सभी समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। सुखदेव पांसे के नामंकन में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की उपस्थिती से पांसे के समर्थकों में खुशी का महौल बना रहा। इस दौरान नकुल ने गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी तंज कसा।

नामंकन में महाराष्ट्र की पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोमती ठाकुर,महाराष्ट्र के ही पूर्व केबीनेट मंत्री वसंत पुरखे ओर देवेन्द्र भुयार विधायक वरूड़ भी शामिल हो कर आम सभा को सम्बोधित किया। बैतूल- मुलताई के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे की नामांकन रैली में नकुल नाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले मुलताई को जिला बनाने का वादा पूरा करेंगे। छिंदवाड़ा में अमित शाह की रैली पर नकुल नाथ ने कहा कि इतने बड़े नेता हैं तो छिंदवाड़ा में रैली में कितने लोग थे। यहां नामांकन रैली में महाराष्ट्र के दो विधायक और विधानसभा के महाराष्ट्र पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष वसंत पुरके भी पहुंचे।

Tags

Next Story