MP Election Commission : चुनाव आयोग की बैठक, दिए बड़े आदेश, जानिए कब लगेगी आचार संहिता?

MP Election Commission : चुनाव आयोग की बैठक, दिए बड़े आदेश, जानिए कब लगेगी आचार संहिता?
X
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज राजधानी भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे हॉल में चुनाव आयोग की बैठक हुई। बैठक में बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुआ। बैठक में चुनाव आयोग ने कई अहम दिशा निर्देश भी जारी किए।

MP Election Commission : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज राजधानी भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे हॉल में चुनाव आयोग की बैठक हुई। बैठक में बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुआ। बैठक में चुनाव आयोग ने कई अहम दिशा निर्देश भी जारी किए।

बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को एक सुझाव भी दिया गया। बीजेपी ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि फैमिली वोटर लिस्ट जारी की जाए ताकि यह साफ हो की वोटर लिस्ट में परिवार के सभी सदस्यों के नाम है की नहीं। अगर परिवार के किसी व्यक्ति का नाम छूटता है तो वह नामांकन की अंतिम तिथि तक अपना नाम जुड़वा सके।

चुनाव आयोग के दिशा निर्देशा

चुनाव आयोग ने बैठक में हेट स्पीच पर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलाव चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने वाली जानकारियां, गलत जानकारियां? फेक न्यूज पर कड़े कदम उठाने की बात कही है। वही चुनाव के दौरान अगर कोई कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात है तो उसे मतदान करने के लिए दो बार अवसर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर वह मतदान नहीं करता है ता उसे मतपत्र डाक के जरिए भेजने की अनुमति नहीं मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले चुनाव में हेराफेरी की खबरे सामने आई थी।

वही बसपा की ओर से कहा गया है कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए थंब इंप्रेशन से लिंक किया जाए। इसके अलावा बीजेपी ने ग्वालियर चंबल में केंद्रीय अर्धसैनिक बल को तैनात करने की मांग की है। ताकि गड़बडी की स्थिति से निपटा जा सके।

कब लगेगी आचार संहिता?

आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों में अभी कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ है। चुनाव आयोग आने वाले महीनों में कभी भी चुनावों की घोषणा कर सकता है। चुनावों की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार सहिंता लागू हो जाएगी।

Tags

Next Story