MP ELECTION : नेताओं के खिलाफ हो रही शिकायतें, बंट रहे ट्रैक सूट, साड़ी और रूपये

MP ELECTION : नेताओं के खिलाफ हो रही शिकायतें, बंट रहे ट्रैक सूट, साड़ी और रूपये
X
MP ELECTION : नीमच। मध्य प्रदेश के जावद नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली पर में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज की शिकायत की कई है। बताया जा रहा है कि जावद नगर परिषद के सामुदायिक भवन में एफएसटी टीम को शिकायत पर यहां से 400 से ज्यादा ट्रैक सूट मिले हैं।

MP ELECTION : नीमच। मध्य प्रदेश के जावद नगर परिषद (Javad Nagar Parishad) अध्यक्ष सोहन माली (Sohan Mali) पर में आचार संहिता उल्लंघन का मामला (Case) दर्ज की शिकायत (Complaint) की कई है। बताया जा रहा है कि जावद नगर परिषद के सामुदायिक भवन में एफएसटी टीम (FST Team) को शिकायत पर यहां से 400 से ज्यादा ट्रैक सूट मिले हैं। इसके अलावा अशोक नगर मे साड़ी और रूपये बाटने का मामले में शिकायती आवेदन दिया गया है।

इस पर नगर परिषद अध्यक्ष भाजपा नेता सोहन माली ने कहा है कि दीपावली पर इन ट्रैक सूट को बांटने के लिए मंगवाए गये हैं। जिस पर एफएसटी टीम ने धारा 188 का प्रकरण दर्ज करते हुए जावद नगर परिषद सीएमओ को भी हटाकर नीमच कलेक्टर जिला पंचायत अटैच ने कर दिया है।

मामला दर्ज

जानकारी मिल रही है कि लंबे समय से जावद नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ यहां पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा डाक बंगले पर पोस्टर लगाने पर भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रदेश के अशोकनगर में भी चुनाव प्रचार के दौरान एक पार्षद पर साड़ी के साथ रुपये बाटने पर आरोप लग रहा है। यहां पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने आवेदन देते हुए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की है कि उनके क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। कुछ नेता साड़ी और रुपये बांट रहे हैं जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। मामले को लेकर चुनावी डियूटी में लगे अधिकारी जांच कर रहे हैं।


Tags

Next Story