MP ELECTION : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, आचार संहिता का लगाया आरोप

MP ELECTION : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, आचार संहिता का लगाया आरोप
X
MP ELECTION : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा और प्रदेश उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ निर्वाचन आयोग में आचार संहिता उलंघन की शिकायत की है।

MP ELECTION : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा (KK Mishra) और प्रदेश उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अशोक सिंह (Ashok Singh) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) के खिलाफ निर्वाचन आयोग में आचार संहिता उलंघन की शिकायत की है।

कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि चित्रकूट में हुए एक सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक भाषण दिया गया जो अचार संहिता का उलंघन है। मिश्रा ने कहा कि अशोक सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता है और सीनियर एडवोकेट अजय गुप्ता के नेतृत्व में हम सभी निर्वाचन आयोग के नाम पर ज्ञापन लेकर आये हैं।

कांग्रेस की मांग

मीडिया से बात करते हुए केके मिश्रा ने कहा कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री चित्रकूट और उनके साथ बुधनी विधानसभा के उम्मीदवार और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। यहां हॉस्टल डिपार्टमेंट के सरकारी कार्यक्रम में पोस्टल टिकट का विमोचन किया गया। जिसमें बतौर उम्मीदवार मुख्यमंत्री भी शामिल थे।

मिश्रा ने कहा कि उस टिकट वितरण में राजनीतिक भाषा का उपयोग किया गया। आचार संहिता में स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने घोषित हुए आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन शासकीय कर्मचारियों, अधिकारियों की डियूटी उनके होमटाउन के बाहर निर्वाचन के लिए लगाई गई है। उन्हें अभी तक वॉलेट नहीं मिला है। हम दो महत्वपूर्ण विषयों पर इलेक्शन कमिशन का ध्यान आकर्षण करते हुए यहां पहुंचे हैं। मिश्रा ने कहा कि जिस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देखकर नेता की आचार संहिता का उल्लघंन कर रहे हैं उन सभी पर कार्रवाई हो। ताकि प्रदेश में र्निभीकता से मतदान हो सके।


Tags

Next Story