MP ELECTION : डियूटी पर तैनात कलेक्टर से कांग्रेसी नेता ने की बहस, देखते रहे मतदाता

MP ELECTION : डियूटी पर तैनात कलेक्टर से कांग्रेसी नेता ने की बहस, देखते रहे मतदाता
X
MP ELECTION : ग्वालियर। मध्यप्रदेश की ग्वालियर विधानसभा में शुक्रवार को हुए वोटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और जिले के कलेक्टर के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

MP ELECTION : ग्वालियर। मध्यप्रदेश की ग्वालियर (Gwalior) विधानसभा में शुक्रवार (Friday) को हुए वोटिंग (Voting) के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) और जिले के कलेक्टर (Collector) के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस बहस का वीडियाे भी कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंड़ल पर शेयर करते हुए सत्ता पक्ष को कोसती नजर आ रही है।

नेता और कलेक्टर के बीच की बहस का यह वीडियो वॉयरल हाे रहा है। जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी नेता प्रवीण पाठक पोलिंग बूथ पर डियूटी पर तैनात कलेक्टर के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं और यह बहस देरी तक चलती दिख रही है।

कांग्रेस का ट्वीट

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि ग्वालियर विधानसभा का हाल देखिये, दोपहर 2 बजे से लोग लाइन में लगे और शाम 7.30 बजे तक वोट नहीं डाल पाये हैं। कलेक्टर और कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक की बातचीत सुनिये।

कांग्रेस ने इस बहस को लोकतंत्र की हत्या की फिर कोशिश बताया है। जबकि इस वीडियो में कांग्रेसी नेता प्रवीण पाठक लगातार बोलते दिखाई दे रहे हैं। यहां पर पाठक ने मतदाताओं से लाइन में खडे होने का समय भी पूछा और फिर लगातार डियूटी पर तैनात कलेक्टर को घेरते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मतदान करने पहुंचे मतदाता भी इस दृश्य को देखते रहे।


Tags

Next Story