MP ELECTION : कांग्रेसी नेता ने उठाये मुद्दे, आफ लाईन परीक्षा को लेकर दिया बयान

MP ELECTION : भोपाल। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य (Pradeep Jain) ने सरकार पर हमला बालेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 18 साल की शिवराज सिंह चौहान की सरकार (Government) में सबसे अधिक नुकसान (Loss) अगर किसी वर्ग का हुआ है तो वह मप्र के नौजवान (Yung Man) हैं। मप्र सरकार के अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मप्र में 40 लाख से अधिक रजिस्टर्ड बेरोजगार युवा हैं। अगर गैर पंजीकृत आंकड़ों को भी इसमें शामिल करें तो बेरोजगारों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो जाती है।
लगाया आरोप
जैन ने कहा कि शिवराज सरकार ने भर्ती घोटालों के मामले में मप्र को अतंराष्ट्रीय स्तर पर कलंकित किया है। व्यापमं घोटाला, डीमेट घोटाला, आरक्षक भर्ती घोटाला, पेसा कॉर्डिनेटर भर्ती घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला और पटवारी भर्ती घोटाला आदि इसकी जीवंत मिसाल हैं। अगर मप्र में इस तरह के घोटाले नहीं हुये होते तो प्रदेश में कम से कम 20 लाख युवाओं को नौकरी अथवा सम्मानजनक रोजगार मिल गया होता। शिवराज सरकार ने मप्र में 4 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज लिया है, लेकिन इस कर्ज से किसी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया। इन परिस्थितियों को बदलने के लिए मप्र भर्ती जांच आयोग बनाया जायेगा। यह आयोग पटवारी भर्ती परीक्षा, परिवहन विभाग में भर्ती घोटाला एवं व्यापमं घोटाले की जांच नये सिरे से प्राथमिकता से करायेगी। मप्र में ऑन लाईन परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें आ रही हैं। इसलिए कांग्रेस सरकार ऑफ लाईन परीक्षाएं शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि मप्र के नौजवानों की इस पीड़ा को कांग्रेस पार्टी समझती है। इसलिए कमलनाथ ने मप्र के युवाओं का भविष्य संवारने का संकल्प लिया है। मप्र में भाजपा सरकार ने पिछले 10 साल में करीब 100 करोड़ रूपया प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क के रूप में वसूला है जो भाजपा के भ्रष्टाचारी नेताओं की जेब में डाला है। जैन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रतियोगी परीक्षाओं में लगने वाला शुल्क 100 प्रतिशत माफ कर दिया जायेगा। जिन प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट लंबे समय से जानबूझ कर रोके गये हैं, वे रिजल्ट भी घोषित किये जायेंगे। कांग्रेस की प्रेसवर्ता के दाैरान जैन ने यह बयान दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS