MP ELECTION : कांग्रेसी नेता ने मंच से दी धमकी, भूखा मारने की कही बात

MP ELECTION : सागर। जिले के रहली (Rahli) विधानसभा (Assembly) में कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी (Candidate) ज्योति पटेल (Jyoti Patel) के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता जीवन पटेल (Jeevan Patel) ने मंच से आम मतदाताओं के साथ-साथ जनपद एवं पंचायत कर्मियों एवं महिला स्व सहायता समूह को धमकियां देते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर जनपद एवं पंचायत कर्मियों के बेटों को भूखा मारेंगे जो महिला स्व सहायता समूह ज्योति की वोटें प्रभावित करेगी उनके घरों में चूल्हा जलना बंद करवा देंगे।
कांग्रेसी नेता का यह धमकी भरा वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। नामांकन के समय हुई चुनावी सभा में मंच से कांग्रेस नेता जीवन पटेल यह धमकियां देते हुए कह रहे है कि चार दिन पहले एक दुष्ट की रैली में जो देखे गए है उसकी पूरी सूची बना ली गई है इनके बच्चों को भूखा मार देंगे।
वीडियो तीन दिन पुराना
वहीं महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं भी यह सुन लें कि अगर किसी भी समूह की महिलाओं ने ज्योति की वोटें प्रभावित की तो उनके घरों में चूल्हें नहीं जल सकेंगे। उसकी सूची उनके पास आ चुकी है। इस तरह की धमकियां एवं अभद्र भाषा का उपयोग मंच से पहली बार नहीं किया गया।
जीवन पटेल इसके पूर्व भी विवादित वयानबाजी एवं मंच से धमकियां देते रहे है। यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया गया है जब रहली में कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन भरने गई है और उसके बाद चुनावी सभा हुई जिसमें कांग्रेस नेता जीवन पटेल बोल रहे है। उनके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने ऐसी ही धमकी भरे शब्दों का उपयोग विरोधी पक्ष के लिए किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस वीडियो एवं धमकी भरे भाषण की शिकायत चुनाव आयोग में की गई है कि नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS