MP ELECTION : इंड़ी गठबंधन पर उपमुख्यमंत्री का तंज, कांग्रेस को बताया नागनाथ

MP ELECTION : भोपाल। उत्तरप्रदेश (Uttar pradesh) के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prashad Maurya) ने इंड़ी गठबंधन (Indi Alliance) को लेकर तंज (Tuned) कसते हुए कहा है कि सपा और कांग्रेस के बीच फूट पड़ गई है। उन्होंने कहा कि सपा सांप नाथ है तो कांग्रेस नागनाथ है। मौर्य ने कहा कि भाजपा जातीय जनगणना की विरोधी नहीं है अभी जो विपक्षी जातीय जनगणना की बात कर रहीं है। वह केवल चुनावी स्टंट है ये कांग्रेस पिछड़ा विरोधी है। जब पिछड़ा वर्ग के मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो यही कांग्रेस सबसे ज्यादा गलियां देती है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केशव प्रसाद ने कहा कि देश का दिल मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश के दिल में मोदी हैं। मध्यप्रदेश में हमारा स्वर्णिम इतिहास रहा है। 2014 में जब हमने लोकसभा चुनाव जीता तब गरीब घर से आने वाले और अतिपिछड़ा वर्ग के मोदी ने सरकार बनाई। जिसके बाद उत्तरप्रदेश में 2 बार हमने सरकार बनाई। उन्हाेंने कहा कि एमपी में भी 1 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में आज दीपावली के उपहार के रूप में लाडली बहना योजना की राशि भेजी जा रही है।
सभी राज्याें में सरकार
प्रसाद ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी बहुमत से सरकार बना रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बना रही है। बीजेपी जब सत्ता में रहती है तो विकास के कीर्तिमान गाढ़े जाते हैं। आज कल कांग्रेस पिछड़ा पुराण पढ़ने में लगी है 2014 के पहले ये तो मंदिर भी नहीं जाते थे लेकिन अब जनता जान चुकी है की ये चुनावी हिंदू हैं। इसीलिए अब ये ओबीसी की बात करने लगे कांग्रेस बताए की अगर इतने ही ओबीसी के हितेशी हैं तो बता दें की ओबीसी को कितना नेतृत्व दिया है इंदिरा ने तो मंडल कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया राजीव गांधी जी ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को नकार दिया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तो ओबीसी का प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश में 3 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पहले मुख्य मंत्री ओबीसी के बनाए हैं कांग्रेस का इतिहास पिछड़ा, जनजाति, गरीब और ओबीसी विरोधी का रहा है। कांग्रेसी गरीबी हटाओ का नारा तो देती है लेकिन अपनी गरीबी हटाने में लग जाती है लेकिन बीजेपी की सरकार में मोदी के नेतृत्व में गरीबों के खातों में डीबीटी के माध्यम से सीधे पहुंचती है राजीव जी तो संसद में कहते थे की दिल्ली से भेजा गया 1 रुपए में से केवल 40 पैसे ही पहुंचते हैं भ्रष्टाचार की अम्मा है। केशव प्रसाद ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर काम करती है। कांग्रेस के शासन में ही आतंकवाद का भारत में प्रवेश हुआ कांग्रेस मुद्दाविहीन है। नेतृत्व विहीन है, विजन विहीन है 2024 का सेमी फाइनल 2023 का विधानसभा चुनाव जीतकर 24 का लोक सभा भी जीतने जा रहे हैं केशव मौर्य ने गिनाई पीएम जनधन योजना, उज्जवला योजना और राम मंदिर जैसी उपलब्धियां कांग्रेस पार्टी को तो शर्म आनी चाहिए इन्होंने ही कोर्ट में हलफनामा दिया था की राम तो काल्पनिक हैं और अब रो रहे है की हमे नहीं बुलाया गया केशव मौर्य ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का दिया निमंत्रण डबल इंजन की सरकार डबल गति से काम करती है। उन्हाेंने कहा कि दिग्विजय सिंह के शासन काल में मैहर में माता के दर्शन करने आने में सड़क से आने की सोची नहीं जा सकती थी। कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है कांग्रेस का हिंदुत्व बीजेपी की वैचारिक विजय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS