MP ELECTION : नाबलिग किशोर का फिल्मी अंदाज में जुर्म, मांगी लाखों की फिरौती

MP ELECTION : नाबलिग किशोर का फिल्मी अंदाज में जुर्म, मांगी लाखों की फिरौती
X
MP ELECTION : शहड़ोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से फिल्मी अंदाज में फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रीवा जिले से आए एक नाबालिग किशोर ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए शातिर तरीका अपनाते हुए वह किडनैपर बन बैठा।

MP ELECTION : शहड़ोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से फिल्मी अंदाज (Style) में फिरौती मांगने (Demand) का सनसनीखेज मामला (Case) सामने आया है। जहां रीवा (Reva) जिले से आए एक नाबालिग किशोर (Teenager) ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए शातिर तरीका अपनाते हुए वह किडनैपर बन बैठा। एक व्यापारी को टारगेट करते हुए उससे फिरौती में 25 लाख रुपये मांगे।

आरोपी किशोर द्वारा किये गये इस जुर्म पर से पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते इसके पीछे की कहानी भी बताई है। फिलहाल आरोपी से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है।

देखी फिल्म

पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी अभी नाबालिग है। वह जिले के बुढार थाना क्षेत्र रहकर बुढार-शहडोल मार्ग पर ट्रांसपोर्टिंग पर काम कर रहा था। किशोर को एक लड़की से इश्क हो गया था जिससे वह शादी करना चाहता था। पैसों की कमी को पूरा करने के लिए उसने मोबाइल पर फिरौती मांगी थी।

आरोपी के दिमाग में यह जुर्म करने के लिए प्लान तैयार हो रहा था तब उसने मोबाइल में अपहरण करने के वीडियो सर्च किये। इस दौरान वह फिल्म अपहरण से प्रभावित भी हुआ। इतने वीडियो देखते हुए उसके दिमाग में यह प्लान पूरी तरह से तैयार हो गया था। इसके बाद नाबलिग किशोर ने फिल्मी अंदाज में पड़ोस में रहने वाले एक व्यापारी गुप्ता परिवार के एकलौते बेटे के अपहरण के नाम पर मैसेज में धमकी देकर पहले 20 लाख रुपये की मांग की थी। आरोपी ने मामले में पुलिस में शिकायत किये जाने पर पांच लाख रूपये की राशि और बढ़ा दी थी लेकिन उसे पकड लिया गया।

Tags

Next Story