MP ELECTION : गौरीशंकर बिसेन भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी, मौसम को मिला था टिकट

MP ELECTION : गौरीशंकर बिसेन भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी, मौसम को मिला था टिकट
X
MP ELECTION : बालाघाट। जिले से भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन अपनी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं। पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में बिसेन की जगह उनकी बेटी को पहले टिकट दिया था।

MP ELECTION : बालाघाट। जिले से भाजपा (BJP) नेता गौरीशंकर बिसेन (Gauri Shankar Beshen) अपनी पार्टी (Party)) के अधिकृत प्रत्याशी (Offical Candidate) हैं। पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव (Election) में बिसेन की जगह उनकी बेटी को पहले टिकट (Ticket) दिया था। बिसेन के नामांकन दाखिल को लेकर कांग्रेस ने भी उन पर तंज कसा था।

गौरीशंकर बिसेन के चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा ने भी हरी झंड़ी दिखा दी है। इस सीट से पार्टी ने पहले उनकी पुत्री मौसम को टिकट दिया था। यहां से बिसेन ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय पहुंच कर नामांकन भी दाखिल कर दिया है।

बी फार्म

इस विधानसभा सीट को लेकर भाजपा ने पहले गौरी शंकर बिसेन के नाम पर से अपनी राय हटा दी था। पूर्व में जानकारी यह भी थी कि गौरी शंकर बिसेन भाजपा से नाराज चल रहे थे। जिसके चलते पार्टी ने भी उन पर ध्यान न देते हुए उनकी पुत्री पर ध्यान दिया और मौसम के नाम प्रत्याशी टिकट घोषित कर दिया था।

भाजपा की ओर से मौसम को मिले टिकट को लेकर गौरी शंकर बिसने ने फिर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए खुद काे अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर पेश करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया। गौरी शंकर बिसेन के भाजपा से चुनाव लड़ने पर उनकी पुत्री मौसम ने भी अब उनका पूरे तरीके से समर्थन कर दिया है। बिसेन अपने समर्थकों के साथ बी फार्म भरा है।


Tags

Next Story