MP ELECTION : भोपाल उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में, नासिर इस्लाम ने भरा पर्चा

MP ELECTION : भोपाल उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में, नासिर इस्लाम ने भरा पर्चा
X
MP ELECTION : भोपाल। राजधानी के उत्तर विधानसभा से नामांकन की आखिरी तारीख पर निर्दलीय के रूप में नासिर इस्लाम ने फॉर्म ने भी अपना फार्म भरा है। अब उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या में और भी इजाफा हो गया है।

MP ELECTION : भोपाल। राजधानी के उत्तर विधानसभा (North Sheet) से नामांकन (Registration) की आखिरी तारीख (Last Date) पर निर्दलीय (Independent candidate) के रूप में नासिर इस्लाम (Nashir Islam) ने फॉर्म ने भी अपना फार्म भरा है। अब उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या में और भी इजाफा हो गया है।

नासिर इस्लाम ने कलेक्टर कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। जहां पर उन्होंने चुनाव में अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी चुनौती में देने की बात कही। नामांनक दाखिल करने के समय नासिर इस्लाम अपने परिजनों और समर्थकों की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया।

उतरे हैं कई नेता

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पर कई बड़े नेताओं ने भी अपना नामांकन दाखिल कराया। आखिर दिन मुख्यमंत्री शिवराज ने भी अपना पर्चा भरा। इस मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ मौजूद रहीं।

भोपाल शहर की उत्तर विधानसभा सीट से दिग्गज प्रत्याशी पहले से ही मैदान में हैं। यहां से विधायक आरिफ अकील कांग्रेस की टिकट पर इस बार अपने पुत्र को चुनावी मैदान में उतार चुके हैं। वहीं आरिफ के पुत्र को टक्कर देने के लिए उनके भाई भी यहां से बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी सीट से भाजपा के आलोक शर्मा भी पूरी सक्रियता से चुनाव लड़ने को आतुर हैं। इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी यहां से चुनावी मैदान में हैं। अब इसी सीट से नासिर इस्लाम में बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर आये हैं।

Tags

Next Story