MP ELECTION : कैलाश विजयवर्गीय ने किया पर्चा दाखिल, बाबा महाकाल से की प्रार्थना

MP ELECTION : इंदौर। भाजपा (BJP) के कद्दावर नेता (Leader) और इंदौर विधानसभा एक सीट (Sheet) से प्रत्याशी (Candidate) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvergiya) ने भी चुनाव कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर विजयवर्गीय के समर्थकों की भीड़ भी कार्यालय परिसर में उमड़ी रही।
नामांकन दााखिल करने के उपरांत विजयवर्गीय ने कहा कि देवाधिदेव महादेव के आशीर्वाद से इंदौर महानगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी के रूप में जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बाबा महाकाल से प्रार्थना है, इतनी शक्ति दें कि अपने इंदौर के वृहद परिवार के हर सदस्य के जीवन को खुशहाल बना सकूं।
दिग्गजों के नामांकन आखिरी दिन
विजयवर्गीय ने इंदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रत्याशी के रूप में घोषणा हाेने के बाद से कैलाश विजयवर्गीय इस क्षेत्र में पूरी सक्रियता से जनसंपर्क करते हुए नजर आ रहे हैं। नामांकन के अखिरी दिन उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया।
कैलाश विजयवर्गीय के अलावा मुख्यमंत्री शिवराजन ने भी बुधनी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कराया। इस अवसर पर वह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ नजर आये। इन दिग्गजों के अलावा प्रदेश के अलग अलग निर्वाचन कार्यालय में अन्य नेताओं ने भी अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन की आखिरी तारीख होने के कारण चुनाव कार्यालयों में लोगों की भीड़ उमड़ी नजर आई। कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा दाखिल किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS