MP ELECTION : कमलनाथ ने प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन, किये चुनावी वादे

MP ELECTION : नीमच। प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) नीमच (Neemach) के अंबेडकर सर्कल (Ambedkar) पर आयोजित एक आम सभा (Public) को संबोधित करने पहुँचे। उन्होंने अपने भाषण में मालवी बोली बोल कर जनता का अभिवादन किया। कमलनाथ ने सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की बात कही।
कमलनाथ ने कहा कि विकास के नाम पर केवल घोटाला और भ्रष्टाचार का विकास हुआ है। पूरा प्रदेश चौपट प्रदेश बना हुआ है। उन्होंने कहा आज युवाओं को व्यवसाय और रोजगार की आवश्यकता है। शिवराज सिंह चौहान ने अपने 18 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में 22000 घोषणाएं की है उनकी घोषणाओं की मशीन आज भी तो डबल स्पीड से चल रही हैं।
समस्या निराकरण की बात
कमलनाथ ने बताया कि उनके 15 माह की सरकार में नीमच को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई जिले के 50000 से अधिक किसानों का कर्ज माफ हुआ उन्होंने कहा कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो शहर की प्रमुख समस्या बंगला बगीचा का समाधान करेंगे अवैध कालोनीयो की समस्या से लोगो को निजात दिलाएंगे।
कमलनाथ के नीमच में उद्बोधन के दौरान यहां से कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान ने किया। इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक संपत स्वरूप जाजू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, बृजेश मित्तल, ओम प्रकाश शर्मा, मुकेश कालरा, हरगोविंद दिवान आदि मौजूद रहे। नीमच जिले में कमलनाथ ने किसानों के कर्जा माफी, मेडिकल कॉलेज देने का मुद्दा उठाते हुए अपना भाषण पूरा किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS