MP ELECTION : बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे सिंधिया के घर, भाजपा में शामिल

MP ELECTION : बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे सिंधिया के घर, भाजपा में शामिल
X
MP ELECTION : ग्वालियर। कांग्रेस में बगावत के थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पार्टी से बगावत कर रहे नेता अब दूसरे दलों में बेझिझक जा रहे हैं। टिकट वितरण के पहले जहां एक बड़ तबका कांग्रेस में शामिल हो रहा था तो वहीं अब यह भीड़ कांग्रेस को लगातार छोड रही है।

MP ELECTION : ग्वालियर। कांग्रेस (Congress) में बगावत (Left) के थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पार्टी से बगावत कर रहे नेता अब दूसरे दलों (Party) में बेझिझक जा (Goes) रहे हैं। टिकट (Ticket) वितरण के पहले जहां एक बड़ तबका कांग्रेस में शामिल हो रहा था तो वहीं अब यह भीड़ (Crowd) कांग्रेस को लगातार छोड रही है। ग्वालियर में भाजपा के बडे नेता के समक्ष कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हुए हैं।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर कांग्रेसी नेताओं का एक झुंड पहुंचा। जहां पहुंच कर इन नेताओं ने सिंधिया के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आये इन नेताओं का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।

ये नेता भाजपा में

भाजपा में शामिल होने वाले इन नेताओं में अशोकनगर जिले की कांग्रेस दावेदार रहीं आशा दोहरे ने अब भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इसके साथ ही 4 बार की पार्षद अनिता जैन, सेक्टर अध्यक्ष विकास जैन, राकेश जैन पूर्व जिलाध्यक्ष शिवपुरी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन सभी नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। सदस्यता लेने वाले सभी पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस में उन्हें घुटन हो रही थी और इसके साथ ही इन सभी नेताओं को वहां पर किसी भी तरह का सम्मान नहीं मिल रहा था। बता दें कि वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी में नेताओं की नाराजगी और पार्टी से बगावद कर पार्टी छोड़ने का सिलसिला देखने को मिल रहा है। नाराज हो रहे नेता अब ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रहे चुनावी मौसम में दल बदल की राजनीति जारी है।

Tags

Next Story