MP ELECTION : नामांकन का आखिरी दिन, मंत्री पटेल ने प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो

MP ELECTION : नामांकन का आखिरी दिन, मंत्री पटेल ने प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो
X
MP ELECTION : हरदा। भाजपा के कद्दावर नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल शाहपुर विधानसभा की प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उइके की घोड़ाडोंगरी में आयोजित विशाल नामांकन रैली में शामिल हुए।

MP ELECTION : हरदा। भाजपा (BJP) के कद्दावर नेता (Leader) एवं कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) शाहपुर (Sahpur) विधानसभा की प्रत्याशी (Candidate) गंगा सज्जन सिंह उइके की घोड़ाडोंगरी में आयोजित विशाल नामांकन रैली में शामिल हुए। इस दौरान समर्थकाें की भारी भीड़ उमड़ी रही।

मंत्री कमल पटेल ने आयोजित रैली में शामिल हो कर जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उइके के लिए घोड़ाडोंगरी की जनता के लिए जनसमर्थन मांगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार में जनता को क्या क्या लाभ मिला मंत्री पटेल ने इस प्रकाश ड़ाला।

जताया आभार

मंत्री पटेल ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो में शामिल होते हुए चुनाव में उनकी जीत के लिए कामना की। रोड शो के दाैरान स्थानीय जनता की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उइके ने उमड़े जनसमुदाय को देखकर कहा कि जनता के अपार प्यार और स्नेह को वह नहीं भूलेंगी इसके लिए उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

बताया जा रहा है कि घोड़ाडोंगरी में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। मंत्री कमल पटेल ने इस अवसर पर भाजपा में शामिल लाेगों की सराहना की। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए गंगा सज्जन सिंह उइके पहुंची। बता दें कि प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने नामांकन के अखिरी दिन चुनाव कार्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। भाजपा और कांग्रेस नेताओं के साथ निर्दलीय प्रत्याशीयों ने भी आखिरी दिन नामांकन कराने में रूचि दिखाई।

Tags

Next Story