MP ELECTION : मंच पर नेता भावुक, प्रत्याशी टिकट कटने से नाराजगी की जाहिर

MP ELECTION : भिण्ड़। मेहगांव (Mehganwo) विधानसभा के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी (Mukesh Singh Chaturvedi) ने दशहरा (Dashara) मिलन समारोह कार्यक्रम (Program) के दौरान भावुक हो गये। आयोजित कार्यक्रम के दौरान यहां पर समूची विधानसभा से बड़ी तादाद में उनके समर्थक पहुंचे हुए। इसी दौरान समर्थकों के बीच मंच से अपनी बात रखते हुए मुकेश चौधरी भावुक हो गये।
मेहगांव विधानसभा से चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी का टिकट तय माना जा रहा था लेकिन आखिरी वक्त में मेहगांव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एकत्रित होकर भोपाल पहुंचे और मुकेश चौधरी के टिकट का प्रदेश शीर्ष नेतृत्व से मुकेश चौधरी के अलावा किसी भी को भी टिकट देने की हद तक विरोध किया। जिसके चलते पूर्व विधायक राकेश शुक्ला को पार्टी मैं टिकट देकर मैदान में उतार दिया।
लगाया आरोप
प्रत्याशी टिकट कटने से आहत हुए मुकेश चौधरी समर्थकौ ने लगातार उनसे चुनाव लड़ने का दवाब बनाया लेकिन प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी ने मंच से समर्थकों से साफ लफ्जों में कह दिया क्यों है आखरी दम तक भारतीय जनता पार्टी का ही कार्य करेंगे लेकिन उन्होंने भरे मंच से पार्टी के ही दो लोगों से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिनके लिए उन्होंने समाज और प्रदेश के बड़े नेताओं से विरोध लेकर उनको जिले में शीर्ष मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने ही उनके टिकट का विरोध किया वह अपने लिए टिकट मांग सकते थे लेकिन उन्होंने मांग है कि पार्टी में के मुकेश चौधरी को छोड़कर किसी को भी टिकट दे दिया जाए, यह तो गलत बात है।
मंच से उन्होंने पार्टी पर भी उंगली उठाते हुए कहा कि आप संगठन में व्यक्ति बाद हावी होता जा रहा है उनका टिकट पार्टी ने नहीं घटा व्यक्तिवाद के चलते हुए उनकी टिकट की लाइन से हटाया गया है, इशारों-इशारों में ही उन्होंने मंच से कहा कि भगवान श्री राम ने बुराई के प्रतीक रावण का जिस प्रकार वध किया था आप लोग भी समझ में व्याप्त बुराई का समूल रूप से अंत कर राख में मिला दें।
भिण्ड से शुभम जैन की रिपार्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS