MP ELECTION : मालू ने देश को बर्बाद करने का कांग्रेस पर लगाया आरोप, किये 5 सवाल

MP ELECTION : भोपाल। भाजपा (BJP) नेता गोविन्द मालू (Govind Malu) के कांग्रेस (Congress) से सवाल (Question) करते हुए निशाना साधा है। मालू ने कहा है कि कांग्रेस ने देश (Country) को बर्बाद कर दिया। जहाँ रहे वहां बंटाढार कर दिया इस पर अनेक सवाल जनता के ज़ेहन में हैं।
खुशहाली या बदहाली
कांग्रेस से पांच सवाल करते हुए मालू ने लिखा कि 1. इस्लामी प्रचारक ज़ाकिर नाईक के तार 'हाफ़िज़ सईद' से जुड़े हैं। क्योंकि, दोनों रत्नागिरी महाराष्ट्र के थे यह जानकारी 2006 के अक्टूबर में मुम्बई पुलिस ने दी फिर उसके 'पीस टीवी' की अनुमति किसकी सरकार ने दी और 2012 में उन्हें दिग्विजयसिंह ने शांति दूत कैसे बताया ? 2. मध्य प्रदेश को विकास दर से लगाकर महिलाओं पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, शिशु मृत्यु दर, कुपोषण, कुल ऋण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल संकट, विद्युत, जर्जर सड़कों, सिंचाई जैसे 30 क्षेत्र में फिसड्डी राज्य में कांग्रेस निजाम में शुमार था। क्या आप यही स्थिति रखना चाहते हैं? या बर्बादी का कोई और मॉडल ? आपके इस मॉडल के नायक @digvijaya_28 उर्फ़ मि. बंटाढार को परदे में क्यों रखा? पश्चाताप और क्षमा याचना के लिए जगह-जगह क्यों नहीं घूमा रहे ?
भाजपा नेता ने आगे लिखा कि 3. विकिलीक्स खुलासे पर अमेरिकी राजदूत के समक्ष राहुल ने क्यों कहा कि भारत के लिए इस्लामी चरमपंथियों की तुलना में हिंदू चरमपंथी ज्यादा घातक है ? 4. क्या प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने 15 जून 2019 को बिजली संकट पर अधिकारियों को यह नहीं कहा कि आप लोग बिजली बंद कर देते हो लोग फोन पर मेरी हालत खराब करते हैं आगे से लोगों को भरोसे में लेकर स्थानीय लोगों को जानकारी देकर बिजली बंद करना ताकि वे मानसिक रूप से तैयार रहें कांग्रेस आती है अंधेरा लाती है क्या यही खुशहाली या बदहाली है ? 5. *कांग्रेस ना तो “जनपथ” पर चली, ना “अकबर रोड” पर, तो क्या कांग्रेस इटली से चल रही है, या हमास से?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS