MP Election News : चुनाव आयोग में मतदान से 6 दिन पहले पहुंची भाजपा और कांग्रेस की शिकायतें

भोपाल। मतदान का समय नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी की चुनाव आयोग में शिकायतें बढ़ने लगी हैं। बीजेपी ने चुरहट विधानसभा में कांग्रेस द्वारा तोड़फोड़ किए जाने और काम में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत की है। जिसमें संवेदनशील मतदान केंद्रों में रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली जिले के कर्मचारियों को मतदान दलों में शामिल नहीं करने की बात कही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत में कहा कि सीधी जिले की चुरहट विधानसभा क्षेत्र में सोन नदी कि किनारे स्थित 114 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षाबल तैनात किए जाएं।
कांग्रेसियों ने झंडे उखाड़े
इस विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शरदेंदु तिवारी के प्रचार-प्रचार में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की जा रही है। भाजपा प्रत्याशी के अनुमति प्राप्त सभा स्थल के पास कांग्रेस का प्रचार वाहन खड़ा कर शोर किया जा रहा है। शिकायत में कहा कि 10 नवंबर को ग्राम दधिया में नुक्कड़ सभा आयोजित होनी थी, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल पर लगे झंडे, बैनर उखाड़कर फेंक दिए।इस मामले में पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया है। बीजेपी ने कहा है कि चुरहट विधानसभा के 114 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। जिनमें आधे सोन नदी के एक तट की ओर हैं और आधे दूसरे तट पर हैं। यहां 114 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित थे लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 93 कर दी गई है। भौगोलिक स्थिति के कारण इन संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किए जाएं।
मंत्री के नाम पर चेक पोस्ट से प्रति ट्रक ढाई हजार तक वसूली
दूसरी ओर, कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो मुजाहिद हुसैन नागौरी अध्यक्ष महिदपुर ट्रक आपरेटर यूनियन द्वारा वायरल किया गया है। जिसमें 8 नवंबर को उनके और साथियों के बैतूल परिवहन चेक पोस्ट पहुंचने पर पाया गया कि मंत्री के नाम पर 1000 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक प्रति ट्रक वसूली की जा रही है।कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान मंत्री के नाम पर हो रही इस वसूली को रोका जाए और जिन लोगों द्वारा ऐसा किया जा रहा है, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
संजय पाठक के चुनाव खर्च में जोड़ी जाएकांग्रेस ने एक अन्य शिकायत में डाक मत से डाले जा रहे वोट में अनियमितता और लापरवाही के आरोप लगाए हैं। कहा है कि कर्मचारियों के डाक मत पत्र के लिफाफे न तो उनके सामने बंद किए जा रहे और न ही चपड़ा लगाया जा रहा है। कर्मचारियों के मतदान के लिए बूथ नहीं बनाए गए बल्कि टेबल पर ही वोट डलवाए जा रहे हैं। कर्मचारियों के हाथों में स्याही नहीं लगाई जा रही है। साथ ही जिन कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी कैंसिल हो गई है, उनके मतदान के लिए निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी दूसरे जिले या ब्लाक में लगाए जा रही है, उन्हें मतदान से वंचित किया जा रहा है। एसएएफ के जवानों और मंत्रियों के साथ रहने वाले पीएसओ की वोटिंग को लेकर भी कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
चुनाव आयोग में कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि मप्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह हारने जा रही है। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री हरदीप सिंह डंग के खिलाफ चुनाव आयोग में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। इस शिकायत में साक्ष्य के साथ आयोग के संज्ञान में लाया गया है कि भाजपा प्रत्याशी डंग ने अपने चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया है। यह आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का सीधा मामला बनता है। टीकमगढ़ विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी अपने चुनाव खर्च का सही ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया है।
संजय पाठक के चुनाव खर्च में जोड़ी जाए
हाई डेफिनेशन वीडियो प्रस्तुत किया है जो प्रोफेशनल तरीके से तैयार किया गया है वीडियो की निर्माण लागत लगभग 1 लाख रुपए बनती है जिसका ब्यौरा भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी ने प्रस्तुत नहीं किया है। यह दोनों वीडियो के 2 लाख रुपए भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी के चुनाव खर्च में शामिल किए जाएं। तराना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल के संबंध में भी शिकायत की है कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव खर्च के संबंध में सही ब्यौरा प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल ने 9 नवंबर को 1.08 पर अपने फेसबुक अकाउंट पर रियल के रूप में एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो की अनुमानित निर्माण लागत 2 लाख रुपए है। विजय राघवगढ़ भाजपा प्रत्याशी संजय सत्येंद्र पाठक की शिकायत की है कि उन्होंने अपने चुनाव खर्च का सही ब्यौरा चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है। भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक ने फेसबुक अकाउंट पर प्रोफेशनल तौर पर तैयार हाई डेफिनेशन क्वालिटी के 26 वीडियो आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव प्रचार की दृष्टि से पोस्ट किए हैं। जिनकी अनुमानित लागत 2325000 रुपए है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि यह राशि भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के चुनाव खर्च में जोड़ी जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS