MP ELECTION : कांग्रेस के समय पाकिस्तान आँख दिखाता था, अमित शाह की जनसभा

MP ELECTION : कांग्रेस के समय पाकिस्तान आँख दिखाता था, अमित शाह की जनसभा
X
MP ELECTION : ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा पिछोर पहुंचे।

MP ELECTION : ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Saha) व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) विधानसभा पिछोर (Pichore) पहुंचे। आमसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता (Congress Leader) सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, मनमोहन सिंह सहित कमलनाथ पर जमकर निशाना (Attack) साधा।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय पाकिस्तान आँख दिखाता था और मनमोहन सिंह मौनी बाबा की तरह देखते रहते थे। शाह ने कहा कि ज़ब मोदी सरकार बनी तो पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक जैसे कदम उठाकर पाकिस्तान को मुँह तोड़ जबाब दिया।

दिवाली तीन बार

उन्होंने कहा कि देश में दिवाली एक बार मनाई जाती है लेकिन मध्यप्रदेश में 3 बार दिवाली मनाई जायेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक बार दिवाली 17 नंबर को दूसरी बार 3 दिसंबर को एवं तीसरी बार 22 जनवरी 2024 को दीपावाली मनाई जायेगी जब राम मंदिर का उद्घाटन होगा।

मंच से केंद्रीय ग्रहमंत्री ने पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि आप सब मिलकर आने वाली 17 तारीख़ को कमल के सामने वाला बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद प्रदान करें। इस मौक़े पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद केपी यादव, भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी, जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। शनिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जिले की पिछोर विधानसभा पहुंचे जहाँ उन्होंने रोड शो सहित आमसभा को सम्बोधित किया।



Tags

Next Story