MP ELECTION : गरीब प्रत्याशी की जनता ने भरी झोली, शिवराज का करिश्मा

MP ELECTION : गरीब प्रत्याशी की जनता ने भरी झोली, शिवराज का करिश्मा
X
MP ELECTION : तेंदूखेड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूखेड़ा पहुंच कर मंच से भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से जनसमर्थन मांगा।

MP ELECTION : तेंदूखेड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने तेंदूखेड़ा (Tendukheda) पहुंच कर मंच से भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) के लिए जनता (Public) से जनसमर्थन (Suport) मांगा। इस दौरन मुख्यमंत्री रोचक अपील करते हुए जनता से एक नोट एक वोट देने की बात कही।

तेंदूखेड़ा में चुनाव प्रत्याशी संजय शर्मा और प्रत्याशी मुलायम के बीच चुनावी मुकाबला है। इन प्रत्याशियों के मुकाबले को लेकर शिवराज ने कहा कि तेंदुखेड़ा में गरीब और बाहुबली के बीच लड़ाई है। ये सिर्फ चुनाव नहीं, अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ाई है।

मिला जन सहयोग

मुख्यमंत्री की अपील के बाद ही भाजपा प्रत्याशी को यहां पर बढ़-चढ़कर लोगों द्वारा जन सहयोग दिया जा रहा है। जनसंबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बहनों और बुजुर्गों ने आशीर्वाद के साथ आर्थिक जन सहयोग से भाजपा प्रत्याशी की झोली भर दी है।

बताया जा रहा है कि शिवराज के संबोधन के बाद सभा स्थल पर कोई 10, कोई 20, तो कोई 50, और 100 रुपए का जन सहयोग गरीब प्रत्याशी को दे रहा था। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आपका एक वोट और एक नोट भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से जिताएगा। इस दौरान हर कोई अपनी क्षमता अनुसार जन सहयोग देते नजर आया। बता दें कि यह पहला मौका है जब चुनाव में प्रत्याशी के रूप कोई प्रत्याशी आर्थिक समस्याओं के चलते भी चुनाव लड़ रहा है और उस प्रत्याशी को एक अपील के बाद लोगों से आर्थिक सहायता मिल रही हो।

Tags

Next Story