MP ELECTION : प्रत्याशी परिवर्तन पर सियासत जारी, कांग्रेस नेत्री का तंज

MP ELECTION : प्रत्याशी परिवर्तन पर सियासत जारी, कांग्रेस नेत्री का तंज
X
MP ELECTION : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में प्रमुख दलों ने कुछ सीटों पर अपने पहले से तय प्रत्याशियों के नामों में परिवर्तन करते हुए इस पार्टी और प्रत्याशी का निर्णय बताया है।

MP ELECTION : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति (Politics) में प्रमुख दलों (Party) ने कुछ सीटों (Sheets) पर अपने पहले से तय प्रत्याशियों (Candidate) के नामों (Names) में परिवर्तन (Changed) करते हुए इस पार्टी और प्रत्याशी का निर्णय बताया है। तो वहीं यही पार्टियॉं प्रत्याशी बदलने के मुद्दे पर एक दूसरी पार्टियों को घेरती हुई भी नजर आ रही हैं।

कांग्रेस की महिला नेता संगीता शर्मा ने इस मुद्दे को लेकर साेशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि पहले एक पिता ने बेटे की विधायकी छीनी अब दूसरे ने बेटी का टिकट ही छीन लिया। यह है बीजेपी का असली चेहरा।

बिसेन पर निशाना

संगीता ने आगे लिखा कि टिकिट बेटी को नामांकन पिता दाखिल कर रहे है ? ऐसा क्यों ? महिला आरक्षण की बात करने वाले भाजपा नेता बताये घर की बेटी के साथ भी राजनीति ? भाजपा की महिला विरोधी सोंच आई सामने ! पिछले 10 सालों से बेटी मौसमी से कराया संघर्ष एन वक्त पर पिता गौरीशंकर बीसेन ने दाखिल किया नामांकन ! भाजपा बताये महिलाओं के साथ इतना दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों ?

इसके साथ ही संगीता ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि इन दिनों एमपी भाजपा के सभी नेता मोदी की पाती लिए गली गली घूम रहे हैं ! ”पुरु” की सेना के हाथियों की तरह ये अपने ही नेता को कुचल रहे हैं। यह भाजपा का असली चेहरा है। अगर मोदी को एमपी से इतना ही प्रेम था तो एक पाती उस बेटी को भी लिखते जिसकी अस्मत महाकाल की नगरी में लूटी गई थी! एक पाती प्रदेश की उन बहन बेटियों को भी लिखते जिनकी आबरू रोज लूटी जाती है। इन पर तो ना कभी मामा बोले ना मोदी ? यही है भाजपा का महिला विरोधी असली सच !

Tags

Next Story