MP ELECTION : टिकट की नाराजगी का पेंच, कुछ नेता पार्टी में लौटे तो कुछ ने की बगावत

MP ELECTION : इंदौर। मध्य प्रदेश की राजनीति (Politics) में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी (Candidate) टिकट (Ticket) वितरण के चलते नाराज नेताओं (Leaders) के नाम वापसी (Returning) के लिए बड़ी पार्टियों के नेताओं को खासी जद्दोजहद करनी पडी। इसके बावजूद मालवा- निमाड़ की कई सीटों पर कांग्रेस- भाजपा के पेंच उलझे नजर आ रहे हैं।
इन पार्टियेां से टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं को मनाने के लिए की गई तमाम कोशिशों के बाद जहां कुछ नेता मान गए, तो कुछ ने अपनी पार्टी के नेताओं की गुजारिशों की अनसुनी कर अलग ही मैदान पकड़ लिया। नाराज नेताओं से अब चुनाव में खासी रोचक स्थिति बन गई है।
जिलों के नेता
मालवा- निमाड़ में भाजपा उन नेताओं के नामों पर भी मंथन करेगी जिनके ऊपर नाराज नेताओं को मनाने और पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी दी थी। धार जिले की मनावर सीट से पूर्व मंत्री रंजना बघेल और उनके समर्थकों नाराजगी के बाद पार्टी हित में मैदान से हट गईं। धार सीट से ही राजीव यादव ने पार्टी नेताओं से दूरी बना ली जिनसे किसी भी भाजपा का संपर्क नहीं हो सका।
बुरहानपुर में भाजपा के स्वर्गीय नेता नंदकुमार के पुत्र आखिरी समय तक अपने निर्णय पर अड़ रहे। उन्होंने भाजपा के नेता अंतरसिंह दरबार के समक्ष पार्टी से प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। देपालपुर में हिन्दूवादी नेता राजेंद्र चौधरी अपने बयान देते हुए चुनावी मैदान में डटे रहने की बात कही है। जोबट में भाजपा से बगावत कर माधो दादा और आलीराजपुर में वकीलसिंह ठकराला ने अपना निर्णय सुना दिया है। इसके अलावा अन्य नेताओं की नाराजगी के चलते इस बार के विधानसभा चुनाव की स्थिति और भी रोचक बन गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS