MP ELECTION : आमसभा और रोड़ शो कार्यक्रम, राजनाथ सिंह पहुंचे ग्वालियर

MP ELECTION : ग्वालियर। केंद्रीय रक्षा मंत्री (Union Minister) और भाजपा (BJP) के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह (Raj Naht Singh) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Election) में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों (Candidates) के लिए जनसमर्थन मांगने के लिए ग्वालियर पहुंचे हैं। वह ग्वालियर विमानतल पर पहुंचे जहां पार्टी के प्रदेश नेताओं ने उनका स्वागत किया।
ग्वालियर विमानतल में राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया सहित पार्टी के अन्य नेता यहां मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री सिंह ग्वालियर से भिंड के लिए रवाना हो गये हैं। वह भिंड जिले की पांचो विधानसभा में रोड शो और आम सभा करेंगे।
दिनभर के कार्यक्रम
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया द्वारा जानकारी दी गई है कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह गोहद विधानसभा क्षेत्र के मालनपुर में शनिवार को हेलिकॉप्टर से पहुंचेगे। वहां से रथ लेकर गोहद चौराहा, मेहगांव ,भिण्ड, अटेर में निर्धारित स्थानों पर जनसभा, रोड शो एवं रथ सभा को वह संबोधित करेंगे।
मंत्री सिंह बीजेपी प्रत्याशी लालसिंह, मेहगांव में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला, बीजेपी प्रत्याशी डॉ अरविंद सिंह भदौरिया, बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह के समर्थन में प्रचार कर समर्थन जुटाएंगे। इस दौरान वे दबाेहा मोड,भरौली मोड, आर्य नगर चौराहा, खंडा रोड पर आम सभा को भी संबोधित करेंगे। करीब तीन से चार घंटे वह विधानसभा क्षेत्र गोहद में रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा ग्राम खनेता, छीमका, गोहद चौराहा, डांग सरकार, बिरखडी स्वागत में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS