MP ELECTION : नही थम रही बगावत, घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ हो रहे नेता

MP ELECTION : सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) के गृह जिले सीहोर (Sehore) की आष्टा (Ashtha) विधानसभा में कांग्रेस (Congress) के टिकट (Ticket) से तीन बार चुनाव हारकर भाजपा (Bjp) में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजिनियर भाजपा प्रत्याशी घोषित हैं। इससे अब पार्टी में ही नेताओं के बीच बगावत शुरू हो गईं है।
गोपाल इंजिनियर का नाम घोषित होते ही अब पार्टी नेताओं के बीच बगावत थमने का नाम ही नही ले रही है। पार्टी के इस निर्णय से नाराज कार्यकर्ता इस्तीफे तक देने को तैयार हो रहें है। वर्तमान विधायक रघुनाथ मालवीय के टिकट कटने से नाराज उनके समर्थको ने भी इस पर आक्रोश जताया है।
सदस्या से इस्तीफ
तो वही भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार कैलाश बगाना के समर्थको ने भी विरोध का बिगुल फूंक दिया है। दोनों गुटो ने एक स्वर में प्रत्याशी बदलने की मांग की थी। इन नेताओं की ओर से यह भी कहा जा चुका है कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो इसका खमियाजा भी नेता भुगतेगें।
अब विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय के समर्थको ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए संगठन से प्रत्याशी बदलने की मांग शुरू कर दी है। अब यह बगावत इस्तीफों पर पहुंच गई है और पार्टी के निष्ठावान, जमीनी कार्यकर्ता पदअधिकारी इस्तीफे देने को तैयार हो रहे हैं। इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओ ने पार्टी के पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर अपना विरोध दर्ज कराया। वही टिकट बिकने के भी आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि भाजपा ने पीछले वर्ष ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शमिल हुए गोपाल इंजिनियर को अपना प्रत्याशी बनाया है। गोपाल कांग्रेस के टिकट से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं और तीनो बार भाजपा के प्रत्यशियो से पराजित होते आए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS