MP Election Result 2023 : जमानत बचाने 96 उम्मीदवारों को लाने पड़ेंगे 16.66% वोट

MP Election Result 2023 : जमानत बचाने 96 उम्मीदवारों को लाने पड़ेंगे 16.66% वोट
X
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को इस चुनाव में डाले गए वोटों के छठे हिस्से यानि 16.66 फीसदी वोट लाना पड़ेंगे।

भोपाल। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को इस चुनाव में डाले गए वोटों के छठे हिस्से यानि 16.66 फीसदी वोट लाना पड़ेंगे। जिन उम्मीदवारों को इतने वोट नहीं मिलेंगे, उनकी जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी। उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म जमा करने के दौरान सामान्य उम्मीदवारों से दस और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों से पांच हजार रुपए की जमानत राशि जमा कराई गई थी। इस बार डाले गए वोटों के हिसाब से बैरसिया में उम्मीदवारों को 32 हजार 614, उत्तर में 28 हजार 248, नरेला में 38 हजार 88, दक्षिण-पश्चिम 22 हजार 940, मध्य 24 हजार 960, गोविंदपुरा 41 हजार 292 और हुजूर में 43 हजार 639 वोट प्रत्येक उम्मीदवार को लाना पड़ेंगे। इस तरह इतने वोट नहीं लाने वाले उम्मीदवारों की निर्वाचन आयोग जमानत जब्त कर लेगा।

भोपाल की सात विधानसभाओं में यह रही मतदान और मतदाताओं की स्थिति

बैरसिया विधानसभा

बैरसिया में 195766 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 104673 पुरूष, 91093 महिला मतदाता हैं।

उत्तर

भोपाल-उत्तर में 169557 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 88501 पुरूष, 81051 महिला मतदाता और 5 थर्ड जेंडर हैं।

नरेला

नरेला विधानसभा में 228622 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 119522 पुरूष, 109099 महिला मतदाता और 1 थर्ड जेंडर शामिल है।

दक्षिण-पश्चिम

भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में 137698 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 70548 पुरूष, 67150 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है।

मध्य

भोपाल मध्य विधानसभा में 149820 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 77873 पुरूष, 71882 महिला मतदाता और 65 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

गोविंदपुरा

गोविंदपुरा विधानसभा में 247854 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 128307 पुरूष, 119545 महिला मतदाता और 2 थर्ड जेंडर हैं।

हुजुर

हुजुर विधानसभा में 261943 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 136923 पुरूष, 125017 महिला मतदाता और 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

Tags

Next Story