MP ELECTION : सिंधिया ने कांग्रेस के लिए खुद को बताया काला कौआ, 2G घोटाला दिलाया याद

MP ELECTION : ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने का एक राजनीतिक (Politics) बयान का वीडियो (Video) इन दिनों हो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें वह खुद को कांग्रेस (Congress) के लिए काला कौआ बता रहे हैं। इसके साथ ही सिंधिया ने कांग्रेस की गारंटियों को घोटाले से जोड़ दिया है।
जनसभा के दौरान मंत्री सिंधिया कांग्रेस पर हमला करते हुए नजर आये। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की 5 गारंटियां हैं यानि इनके 5 घोटालों की गारंटी है। ये 2G के बाद 5G घोटाले की तैयारी है। बता दें कि घोटालों को लेकर इन दिनों प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है।
शिवराज की तारीफ
मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो वादे यह कर रहे हैं उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की भाजपा सरकार पहले से ही मध्य प्रदेश की अपनी जनता को मुहैया करा रही है। उनके इस बयान को लेकर एकत्रित जनता लगातार तालियां बजाती हुई नजर आई।
इस दौरान मंत्री सिंधया ने एक और बयान देते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है। अपने इस बयान के दौरान उन्होंने एक फिल्म के गाने को लेकर कहा कि “झूठ बोले कौआ काटे काले कौआ से डरियो। इस लाईन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए काला कौआ हूँ। मध्यप्रदेश की राजनीति में चुनाव का समय शुरू हाे चुका है। इस मौके पर भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने वाले नेता पुराने दिनों को याद करते हुए जनता को बता रहे हैं कि किसके शासनकाल के दौरान क्या क्या घोटाले किये गये थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS