MP ELECTION : शाह दिलायेंग कांग्रेसी दिग्गजाें को भाजपा की सदस्यता, ये नेता हो रहे शामिल

MP ELECTION : शाह दिलायेंग कांग्रेसी दिग्गजाें को भाजपा की सदस्यता, ये नेता हो रहे शामिल
X
MP ELECTION : छिंदवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिती में छिंदवाड़ा जिले के कद्दावर नेता सीताराम डेहरिया सहित नेता बडे नेता भाजपा में शामिल होंगे। जिले के कांग्रेस के ये सभी नेता नाराजगी के चलते अब भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

MP ELECTION : छिंदवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Saha) की उपस्थिती में छिंदवाड़ा (Chhindwada) जिले के कद्दावर नेता सीताराम डेहरिया (Seetaram Daheriya) सहित नेता बडे नेता भाजपा (BJP) में शामिल (Member) होंगे। जिले के कांग्रेस के ये सभी नेता नाराजगी के चलते अब भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जिससे कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने को भाजपा तैयार है।

मंत्री अमित शाह दोपहर बाद जुन्नारदेव पहुंचेगे। जहां वहा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान जिले के कदेवर कांग्रेसी नेता रहेे सीताराम डेहरिया जो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे उनके साथ विनय भारती आदिवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता लेंगे।

कमलनाथ के गढ़ में भाजपा

भाजपा के लिए यह छिंदवाड़ा से बड़ी और अहम खबर है कि यहां से इन दिग्गज नेताओं के पार्टी में आ जाने से पार्टी को और भी मजबूती मिल सकेगी। अमित शाह के उपस्थिति में ये सभी दिग्गज भाजपा से जुडेंगे। माना जा रहा है कि कमलनाथ के गढ़ में भाजपा पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है।

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी टिकट को लेकर प्रमुख दलों में नेताओं की नाराजगी इन दिनों देखने को मिल रही है। यही कारण है कि राजनेता दल बदल करते हुए नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह रानी दुर्गावती चिकित्सालय के पास जबलपुर में शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे हैं। यहां से वह जबलपुर भाजपा संभागीय कार्यालय में जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद छिंदवाडा जिले के जुन्नारदेव के नंदलाल शोध स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह शाम करीब 6 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे वह वीआईपी रोड भोपाल स्थित राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।


Tags

Next Story