MP ELECTION : शिवराज ने पत्नी के साथ भरा पर्चा, नामांकन दाखिल का समय समाप्त

MP ELECTION : शिवराज ने पत्नी के साथ भरा पर्चा, नामांकन दाखिल का समय समाप्त
X
MP ELECTION : सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने नामांकन कराने के अंतिम दिन में बुधनी पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ मौजूद रहीं।

MP ELECTION : सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान (CM Shivraj) ने नामांकन (Registration) कराने के अंतिम दिन (Last Day) में बुधनी (Budhani) पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल (Submit) कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह (Sadhan Singh) भी उनके साथ मौजूद रहीं। रिटर्निंग आफिसर के समक्ष शिवराज ने प्रक्रिया को पूरा किया।

शिवराज सिंह के बुधनी पहुंचने की सूचना पहले से ही थी। प्रत्याशी नामांकन की आखिरी तारीख पर उन्होंने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कई दिग्गज भाजपा के नेता इस दौरान यहां मौजूद रहे।

की पूजा पाठ

बुधनी में रिटर्निंग ऑफिसर आर एस बघेल के सामने उपस्थित होकर शिवराज ने अपने परिवार के साथ नामांकन फॉर्म भरा। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। बता दें कि मुख्यमंत्री ने नामांकन दाखिल करने के पहले जैत में नर्मदा पूजन करते हुए हनुमान मंदिर पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ विशेष पूजा की। नामांकन दाखिल के समय शिवराज के साथ उनके समर्थकाें की भीड़ उमड़ी रही। इस अवसर पर भारी संख्या में महिला समर्थकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयार प्रत्याशी आखिरी तारीख पर नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। सभी प्रत्याशी विशेष समय के अनुसार चुनाव कार्यालय पर पहुंच कर नामंकन दाखिल कर चुके हैं। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने शुभ मुहुर्त को देखते हुए अपना नामंकन दाखिल किया। भारी संख्या में समर्थकों के साथ नेता चुनाव कार्यालय पहुंचे।


Tags

Next Story