MP ELECTION : शिवराज ने प्रत्याशियों के लिए मांगा जनसमर्थन, कांग्रेस पर कसा तंज

MP ELECTION : शिवराज ने प्रत्याशियों के लिए मांगा जनसमर्थन, कांग्रेस पर कसा तंज
X
MP ELECTION : नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव में धुआंधार प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन मांगा।

MP ELECTION : नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) चुनाव (Election) में धुआंधार प्रचार प्रसार (Advertisement) करते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों (Candidate) के लिए जनसमर्थन (Support) मांगा।

मुख्यमंत्री शिवराज ग्राम झांतला में प्रदेश कैबिनेट मंत्री रहे ओम प्रकाश सकलेचा के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया। आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूं, लेकिन दिग्विजय सिंह आप बेटियों की पूजा को नाटक नौटंकी कहते हैं। आप जैसी घटिया सोच वाले बेटियों की पूजा और सम्मान सहन नहीं कर पाते है। मैं बेटियों और बहनों की पूजा करता रहूंगा, जिससे समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच और सम्मान बना रहे।

याद दिलाया बयान

शिवराज ने कहा कि बहनों की पूजा के लिए नैतिक साहस चाहिए और ये वही कर सकता है जिसमें भारतीय संस्कार हों। बहन-बेटियों को 'टंचमाल' और 'आइटम' कहने वाले कभी बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते। मध्य प्रदेश की धरती पर बेटियों को हमने बोझ नहीं रहने दिया। ऐसे में कांग्रेस को यह स्वीकार करना चाहिए कि वह तब भी झूठे वचन पत्र लेकर आई थी और अब भी झूठे पत्र लेकर ही आई है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेसवाले नए-नए वादे लेकर आ गए और झूठ का वचन पत्र दोबारा पेश कर दिया। गरीब बेटियों के एक हजार रुपए, संबल योजना बंद कर दी। मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है। लाड़ली बहना योजना को आगे बढ़ाना है। भाजपा सरकार में कई विकास कार्य हुए हैं और फिर से कमल खिलाना है। मुख्यमंत्री शिवराज ने मंगलवार को प्रदेश की कई विधानसभाओं का दौरा करते हुए प्रचार प्रसार किया।

Tags

Next Story