MP Election : सपा ने की 4 विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा , देखे लिस्ट

MP Election : सपा ने की 4 विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा , देखे लिस्ट
X
समाजवादी पार्टी के द्वारा चार प्रत्याशियों की घोषणा की गई है जिसमें निवाड़ी से पूर्व विधायक मीरा यादव को , छतरपुर के राजनगर से बृजगोपाल पटेल को , दतिया के भांडेर से राहुल अहिरवार को , भिंड के मेहगांव से ब्रजकिशोर सिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया है । आप को बता दे कि यह चारों विधानसभा उत्तर प्रदेश से सटी है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । इसी के साथ ही अन्य पार्टियों भी लगातार अपनी तैयारी कर रही है उसी क्रम में समाजवादी पार्टी के द्वारा चार प्रत्याशियों की घोषणा की गई है जिसमें निवाड़ी से पूर्व विधायक मीरा यादव को , छतरपुर के राजनगर से बृजगोपाल पटेल को , दतिया के भांडेर से राहुल अहिरवार को , भिंड के मेहगांव से ब्रजकिशोर सिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया है । आप को बता दे कि यह चारों विधानसभा उत्तर प्रदेश से सटी है ।





Tags

Next Story