MP ELECTION : सपा प्रमुख अखिलेश का चुनावी दौरा, प्रशंसक ने दिखाया टैटू

MP ELECTION : खजुराहो। समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Election) में सक्रियता (Activ) दिखाते हुए खजुराहो (Khajurahoo) का दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदेश में अखिलेश की दिवानगी को लेकर उनके एक अनोखे फैन्स ने अपने शरीर पर उनका टैटू बनवाया है।
खजुराहों में अखिलेश के दौरे की सूचना पर यहां पहुंचा उनका फैंस उनसे मिलने की कोशिशें करता रहा है। इस प्रशंसक की दीवानगी ऐसी कि अखिलेश यादव का ही टैटू प्रशंसक ने अपने सीने और हाथ पर बनवा लिया।
प्रत्याशी का समर्थन
खजुराहो एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव के पहुंचने के पहले उनके प्रशंसक यादव के स्वागत के लिए पहले ही एयरपोर्ट पहुंचे रहे। बाहर निकलते हुए अखिलेश अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान यहां मौजूद उनके प्रशंसकों से भी यादव ने मुलाकात की।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी के समर्थन के लिए सभा करनेके लिए आये हुए हैं। इस दौरान खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचने पर अखिलेश के प्रति में सम्मान और प्रेम कुछ युवाओं में देखने को मिला। यहां एक ऐसा प्रशंसका भी रहा जिसने अखिलेश का टैंटू अपने सीने पर बना हुआ दिखाया। एअरपोर्ट पर उपस्थित युवाओं ने बताया कि उनकी टीम में 9 युवा हैं जो पूरी तरह से अखिलेश यादव के समर्थन में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रचार लगे हुए हैं और सपा प्रत्याशियों के लिए मेहनत कर रहे हैं।
खजुराहो से हरिओम खरे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS