MP ELECTION : बिजली बिल पर सुरजेवाला का चुनावी बयान, लगाया आरोप

MP ELECTION : बिजली बिल पर सुरजेवाला का चुनावी बयान, लगाया आरोप
X
MP ELECTION : भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश में बिजली के बिल पर बयान देते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर वह उपभोक्ताओं को फिर से योजना का लाभ देंगे।

MP ELECTION : भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Surjewala) ने प्रदेश में बिजली (Electric) के बिल (Bill) पर बयान देते हुए कहा कि उनकी सरकार (Government) आने पर वह उपभोक्ताओं को फिर से योजना का लाभ देंगे। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के करीब एक करोड़ लोगों का फायदा मिलेगा।

सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश के बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं बिजली के बिल से जनता की कमर टूट रही है। मुख्यमंत्री शिवराज ने घोषणा की थी कि मैं गरीब जानता के कनेक्शन के बिजली के बिल भरूंगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह शिवराज ने कहा और यहीं से घोटाला शुरू हुआ।

फिर किया वादा

कांग्रेसी नेता ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज की घोषणा के बाद प्रदेश की ऊर्जा विभाग ने 1 सितंबर को आदेश किया। जिसमें बिल माफी करने के बजाये आदेश में लिखा है यह बिल टेंपरेरी मुफ्त किए जाते हैं। विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत लोड कम कर दिये थे।

कांग्रेसी नेता ने कहा कि जब हमारी 15 महीने की सरकार थी तब डेढ़ सौ यूनिट के लिए 87 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिला। अब कांग्रेस ने फिर से यह वचन दिया है। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में 100 यूनिट पर एक करोड़ बिजली उपभोक्ताओं का बिल नहीं आएगा। 200 यूनिट तक का बिल हाफ होगा। किसानों के खेतों की सिंचाई में बिजली के उपयोग पर उन्होंने कहा कि किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा। कांग्रेस की आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सुरजेवाला ने भाजपा सरकार से कई सवाल पूछें हैं। इस दौरान रागिनी नायक सहित कांग्रेसी नेता पीसीसी में उपस्थित रहे।


Tags

Next Story