MP ELECTION : कमल के साथ कमल खिलाने की बात, चुनाव प्रचार में जुटे कृषिमंत्री

MP ELECTION : कमल के साथ कमल खिलाने की बात, चुनाव प्रचार में जुटे कृषिमंत्री
X
MP ELECTION : हरदा। मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने का 30 अक्टूबर आखिरी दिन था। यहा पूरे प्रदेश में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

MP ELECTION : हरदा। मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव (Election) के लिए पार्टी (Party) प्रत्याशियों (Candidate) के लिए नामांकन दाखिल (Submit) करने का 30 अक्टूबर आखिरी दिन था। यहा पूरे प्रदेश में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। वहीं भाजपा (BJP) के कद्दावर नेता एवं हरदा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।

मंत्री पटेल अपने कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ क्षेत्र के गांवो में पहुंच रहे हैं। इस माजरे को देखने के लिए क्षेत्र मे लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मंत्री को लोकप्रियता के चलते स्थानय जनता जगह जगह उनका अभिनंदन करती नजर आ रही है। इस मौके जनता के बीच पहुचे मंंत्री प्रदेश में भाजपा की सरकार में किये गये विकास कार्यों का बखान भी किया।

मोदी, शिवराज की प्रशंसा

बड़े बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, मजदूर वर्ग और किसानों के नेता कहे जाने वाले कमल पटेल अपने क्षेत्र में भाजपा की सरकार बनाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। इसे लिए वह सभी वर्ग क्षेत्र में कमल के साथ कमल खिलाने की बात कह रहे हैं।

मंत्री पटेल अपने समर्थकों के साथ हरदा में जनसंपर्क करते हुए नजर आ रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के तहत मंत्री पटेल की ओर से यह कहा गया कि प्रदेश में ग्राउंड रिपोर्ट से पता चलता है कि इस बार के चुनाव में भाजपा इतिहास रच सकती है। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भाजपा की सरकार में किये गये विकास कार्यों को लेकर जनता के सामने उपलब्धियां गिनाईं।

Tags

Next Story