MP ELECTION : चलेगी चाचा - भतीजे की लड़ाई, त्रिकोणीय होगा मुकाबला

MP ELECTION : चलेगी चाचा - भतीजे की लड़ाई, त्रिकोणीय होगा मुकाबला
X
MP ELECTION : भोपाल। राजधानी की उत्तर विधानसभा सीट से अब दिलचस्प मुकाबले के आसार बन गए हैं। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील के चाचा आमिर अकील निर्दलीय मैदान में हैं।

MP ELECTION : भोपाल। राजधानी की उत्तर विधानसभा सीट (North Sheet) से अब दिलचस्प मुकाबले (Contest) के आसार (Possibility) बन गए हैं। यहां से कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी आतिफ अकील के चाचा आमिर अकील (Amir Akeel) निर्दलीय मैदान में हैं। आमिर के नामांकन के बाद से उनके नाम वापसी के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

कांग्रेसी विधायक आरिफ अकील के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से यह कहा गया कहा था कि वह अपने चाचा को मना लेंगे। आरिफ अकील ने यह भी कहा था कि घर का मामला है। सब ठीक हो जाएगा। इसी सीट से भाजपा ने आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

पूर्व पार्षद का नाम वापस

भोपाल उत्तर से कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद अब्दुल शफीक ने नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना नाम वापस ले लिया। नाम वापसी को लेकर शफीक ने कहा है कि उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी आमिर अकील को समर्थन दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि भोपाल उत्तर मे बीजेपी कैंडिडेट और आमिर अकील में ही मुख्य मुकाबला है। कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील तीसरे नंबर पर रहेंगे।

बता दें कि आमिर अकील मौजूदा कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के भाई और कांग्रेस कैंडिडेट आतिफ के वह चाचा हैं। जो अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। आमिर को चुनावप नहीं लड़ने से मनाने के लिए गुरूवार को दिन भर उनके परिवार के सदस्यों के बीच बैठक होती रही। अंतिम समय में आमिर की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। आमिर को चुनाव निशानी हॉकी और बॉल मिला है। भोपाल के सात विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की स्थिति अब साफ हो गई है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा। उत्तर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के बागी आमिर अकील, नासिर इस्लाम भी मैदान में हैं। दोनों ने कांग्रेस के बड़े नेताओं की समझाइस दरकिनार करते हुए अपने नाम वापस नहीं लिए। नामांकन वापसी के आखिरी समय तक आमिर और नासिर के नाम वापसी के कयास लगाए जा रहे थे। इधर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदेश सचिव और निर्दलीय फॉर्म भरने वाले पक्ष खामरा ने गुरूवार को भाजपा जॉइन कर ली। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के समर्थन में अपना नामांकन भी वापस ले लिया है। खामरा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

Tags

Next Story