MP Election : आज खुलेगा उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा चौदह लाख मतदाता करेंगे जीत-हार का फैसला

MP Election : आज खुलेगा उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा चौदह लाख मतदाता करेंगे जीत-हार का फैसला
X
राजधानी की सात सीटों पर इस बार भाजपा ने जहां चार वर्तमान विधायकों पर दांव खेला है, वहीं कांग्रेस ने तीन विधायकों को मैदान में उतारा है।

भोपाल। राजधानी की सात सीटों पर इस बार भाजपा ने जहां चार वर्तमान विधायकों पर दांव खेला है, वहीं कांग्रेस ने तीन विधायकों को मैदान में उतारा है। उत्तर से आरिफ अकील का पुत्र आतिफ, मध्य और दक्षिण-पश्चिम विस में भाजपा ने नए उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाया है, जिससे जिले की सात सीटों पर भाजपा कांग्रेस में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है, जबकि इन सीटों पर 96 उम्मीदवार जोर-आजमाइश कर रहे हैं। रविवार को 16 दिन के इंतजार के बाद ईवीएम में बंद वोटों की गिनती होगी।जिले की सात विधानसभा सीटों में से चार पर इस बार महिलाओं ने अच्छा मतदान किया है। यह सीट नरेला, दक्षिण-पश्चिम, मध्य और गोविंदपुरा हैं, जिससे इन सीटों पर महिलाओं के वोट हार-जीत का फैसला करने में अहम रोल निभाएंगे। इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ अन्य पार्टियों के उम्मीदवार जोर-आजमाइश कर रहे हैं। जिनका फैसला करीब 14 लाख 6 हजार 880 मतदाता करेंगे। जिसके लिए उम्मीदवार पिछले 16 दिन से इंतजार कर रहे थे।

जिले में 66.66 फीसदी मतदान

इस विस चुनाव में जिले की सात विधानसभा सीटों पर जिले में 66.66% मतदान हुआ है, जिसमें 67.62% पुरुष, 65.64% महिला और 44.18% थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मतदान किया है। जिले में 1391260 मतदाताओं ने मतदान किया है, जिसमें 726347 पुरुष, 664837 महिला और 76 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।

पोस्टल बैलेट, और ईटीपीसी वोट अलग हैं।

इनका फैसला: जिले के 96 उम्मीदवारों जिनमें बैरसिया में 9, उत्तर 15, मध्य 15, दक्षिण-पश्चिम 11, नरेला 23,गोविंदपुरा 17 और हुजूर में 6 प्रत्याशियों के साथ 41 निर्दलीय उम्मीदवारों का भी फैसला कल हो जाएगा।

गोविंदपुरा में सबसे ज्यादा वोटिंग

विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से बैरसिया में 195766 मतदान, उत्तर में 169557 मतदाताओं ने मतदान किया। नरेला में कुल 228622 मतदान, दक्षिण-पश्चिम में कुल 137698 मतदान किया है। मध्य में कुल 149820 मतदान, गोविंदपुरा में कुल 247854 मतदान, हुजुर में कुल 261943 मतदान किया है।

पिछले चुनाव में जीते हुए उम्मीदवार

विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार जीत

बैरसिया विष्णु खत्री 13779

उत्तर आरिफ अकील 34857

नरेला विश्वास सारंग 23151

दक्षिण पश्चिम पीसी शर्मा 6587

मध्य आरिफ मसूद 14757

गोविंदपुरा कृष्णा गौर 46359

हुजूर रामेश्वर शर्मा 15725

इस तरह होगी गणना

विधानसभा टेबल राउंड

नरेला 21 16

हुजुर 20 18

गोविंदपुरा 20 19

बैरसिया 16 17

उत्तर 16 16

दक्षिण-पश्चिम 14 17

मध्य 14 18

इन दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला

बैरसिया सीट पर भाजपा के वर्तमान विधायक विष्णु खत्री और कांग्रेस से जयश्री चुनाव मैदान में हैं, उत्तर से कांग्रेस के आतिफ अकील और भाजपा के आलोक शर्मा ने चुनाव लड़ा है। नरेला में भाजपा ने वर्तमान विधायक विश्वास सारंग और कांग्रेस ने मनोज शुक्ला को चुनाव लड़ाया है। दक्षिण-पश्चिम में भाजपा के भगवानदास सबनानी और कांग्रेस के पीसी शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। मध्य में कांग्रेस के वर्तमान विधायक आरिफ मसूद और भाजपा के धु्वनारायण सिंह चुनाव मैदान में हैं। गोविंदपुरा में इस बार भाजपा ने वर्तमान विधायक कृष्णा गौर को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने रवींद्र साहू को प्रत्याशी बनाया है। इधर हुजूर में वर्तमान विधायक रामेश्वर शर्मा और कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी चुनाव लड़ रहे हैं।

Tags

Next Story