MP Election Today : मतदाताओं के लिए शौचालय के साथ होगी पेयजल की सुविधा

MP Election Today : मतदाताओं के लिए शौचालय के साथ होगी पेयजल की सुविधा
X
राजधानी सहित प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 70 उत्कृष्ट मतदान केंद्रों के साथ ही अन्य मतदान केंद्र पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 70 उत्कृष्ट मतदान केंद्रों के साथ ही अन्य मतदान केंद्र पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ऐसे ही अयोध्यानगर इलाके में बने दो मतदान केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर और सेंट थॉमस स्कूल सहित अन्य स्थानों पर बनाए गए मतदान केंद्र पर गुरुवार को अंतिम तैयारियों के तहत बीएलओ से लेकर अन्य संबंधित अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को परखा। केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, अलग अलग कतारों के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के साथ ही स्थानीय पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल हैं। मतदान केंद्र का मुख्य द्वार पूरी तरह से खोला जाएगा। केंद्र के बाहर वाहनों की अस्थाई पार्किंग रहेगी।

सुबह करेंगे वोट

शुक्रवार को सुबह से ही वोटिंग शुरू हो जाएगी। लंबी लाइन से बचने के लिए कोशिश करेंगे कि सुबह 10 बजे से पहले ही मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाल आएंगे।

दिनेश शर्मा, अयोध्यानगर, भोपाल

परिवार के साथ जाऊंगा

मेरे परिवार में दो से ज्यादा वोटर हैं। मैं दोपहर में जाऊंगा। परिवार के अन्य सदस्य सुबह वोट डालने जाने का कह रहे हैं। परिवार में जिनके वोट हैं, सभी वोट डालेंगे।

आरडी सिंह, अयोध्यानगर, भोपाल

Tags

Next Story