MP ELECTION : केंद्रीय मंत्री का नामांकन दाखिल, भरा जीत का दंभ

MP ELECTION : केंद्रीय मंत्री का नामांकन दाखिल, भरा जीत का दंभ
X
MP ELECTION : ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

MP ELECTION : ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Minister) नरेंद्र सिंह तोमर (Naredra Singh Tomar) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Election) में बतौर प्रत्याशी (Candidate) के रूप में अपना नामांकन (Registration) दाखिल कर दिया है। इस दौरन मंत्री तोमर के साथ दर्जा प्राप्त मंत्री एदल सिंह कंसाना और दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह कंसाना ने भी अपना नामांकन दााखिल कर दिया है।

प्रदेश में चुनाव के महौल पर बात करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और मध्य प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी विकास किया है। पूरे मुरैना जिले में सिर्फ बीजेपी ने ही विकास किया है।

कांग्रेस को घेरा

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने आज तक एक ईंट तक नहीं लगाई और अगर लगाई हो तो बता दे। मध्य प्रदेश में चुनावी महौल को देखते हुए भाजपा के दिग्गज नेता कांग्रेस को लगातार घेरते हुए नजर आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री तोमर ने कहा है कि भाजपा की सरकार मध्य प्रदेश में वापसी कर रही है। बता दें कि राजनीतिक दलों के नेता पार्टी से टिकट मिलने के बाद नामाकंन दाखिल करते हुए नजर आ रहे हैं। सभी नेता विशेष दिन और समय का इंतजार करते हुए चुनाव कार्यालय पहुंच कर नामांकन कर रहे हैं। इस मौके पर उनके समर्थकों की उपस्थिती भी चुनाव कार्यालय परिसर में देखी जा रही है।

Tags

Next Story