Mp Election 2023: छिंदवाड़ा में नकुलनाथ का बड़ा ऐलान, मंच से ही दो प्रत्याशियों के नाम कर दिए घोषित, इन प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर

Mp Election 2023: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है। तो वहीं संबधित पार्टियों के नेता ऐसे ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे की पूरे चुनावी माहौल में उफान देखने को मिल रहा है। बता दें कि बीते दिनों नवरात्र प्रारंभ के शुभ अवसर पर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के विधान सभा चुनाव को लेकर 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे।
कांग्रेस की इस पहली सूची में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की 7 विधानसभा में से सिर्फ 1 विधान सभा से ही प्रत्याशी घोषित किया था। वह भी इस सीट पर कमलनाथ ही मौजूदा विधायक है, फिर से कांग्रेस ने कमलनाथ को छिंदवाड़ा से प्रत्याशी बनाया है।कांग्रेस की पहली सूची में 6विधानसभा प्रत्याशियों के नाम घोषित नही होने से नई सियासी उधेड़बुन होने लगी थी हालाकि यहां अधिकांश सीटों पर कांग्रेस अपने सिटिंग एमएलए ही उतारेगी
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
आज सांसद नकुल का सोशल मिडिया में विडियो सामने आया है उसमे नकुलनाथ मीटिंग के दौरान कह रहे है अमरवाड़ा से हमारे विधायक कमलेश शाह 17 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। यह विडियो रविवार का बताया जा रहा है सांसद नकुलनाथ ने यह बाद अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी के बड़ेगाव और धनौरा की जनसभा के दौरान कही थी।
इसमें सांसद नकुल नाथ कह रहे है परासिया विधान सभा से इस बार भी सोहन लाल वाल्मिक चुनाव लडेंगे ।आप ये वोट सोहन भाई को नही मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को दे रहे है आपका एक एक वोट कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS