MP ELECTION VOTING : अभिनेत्री चाहत पांडे ने किया मतदान, राजनीति में बढ़ा रही कदम

MP ELECTION VOTING : अभिनेत्री चाहत पांडे ने किया मतदान, राजनीति में बढ़ा रही कदम
X
MP ELECTION VOTING : दमोह। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्याा में मतदाता पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों पर जानी मानी हस्तियां अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहीं हैं।

MP ELECTION VOTING : दमोह। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों (Election) को लेकर सभी मतदान (Voting Centre) केंद्रों पर बड़ी संख्या (Number) में मतदाता (Voters) पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों पर जानी मानी हस्तियां (Celebrity) अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहीं हैं। हिन्दी धारवाहिकों में काम करने वाली अभिनेत्री और बतौर प्रत्याशी भी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान करते हुए लोगाें से मुलाकात की।

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से आम आदमी पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे को पार्टी टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है। चाहत पांडे ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह पहली बार वोट दे रहीं हैं। इससे पहले उन्हें कभी वोट देने का मौका भी नहीं मिल पाया था।

व्यवस्था परिवर्तन

चाहत ने बताया कि मतदान केंद्र पर पहुंच कर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए वह यह सब कुछ कर रहीं हैं। उन्हाेंने यह साफ किया कि सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए यह कर रही हैं। इसे सही करने के लिए यह व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है। सत्ता परिवर्तन की लड़ाई नहीं है।

विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर चाहत पांडे ने कहा कि जो होगा वह स्वीकार है। भगवान और लोगों के प्रति उन्होंने कृत्ज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि ऊपर वाले की मर्जी है और लोगों का साथ है जो होगा वह स्वीकार है। चाहत ने बताया कि अब तक उनके साथ लोगों ने अपना साथ दिया है। बता दें कि मतदान केंद्रों पर लोगाें की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। महिला और पुरूष मतदाताओं की अलग अलग पंक्तियां लगी हैं। इसके साथ ही महिला और पुरूष प्रत्याशाी भी अपने समर्थकों और परिवारजनों के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं। अभिनेत्री चाहत पांडे अब कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। अब वह राजनीति में अपने कदम बढ़ा रही हैं।


Tags

Next Story