MP ELECTION VOTING : निर्वाचन आयुक्त से भाजपा नेता ने की शिकातें, सौंपा ज्ञापन

MP ELECTION VOTING : निर्वाचन आयुक्त से भाजपा नेता ने की शिकातें, सौंपा ज्ञापन
X
MP ELECTION VOTING : भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथों पर गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर राजनीतिक दलों के नेता निर्वाचन आयोग से शिकायतें भी करते नजर आ रहे हैं।

MP ELECTION VOTING : भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Election) के दौरान पोलिंग बूथों (Poling Booth) पर गड़बड़ी की शिकायतों (Complaint) को लेकर राजनीतिक दलों (Political Party) के नेता (Leader) निर्वाचन आयोग से शिकायतें भी करते नजर आ रहे हैं। शिकायतों में उपद्रवी का हवाला देते हुए शिकायतें की जा रही हैं।

मिल रही जानकारी के अनुसार मुरैना ज़िले के दिमनी विधानसभा में अलग अलग 29 बूथों पर उपद्रव और गड़बड़ी की शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग के पास भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। मामले की शिकायत करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री के नेत‍ृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

मतदान जारी

मुरैना जिले में भाजपा प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंच कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से गड़बड़ियों और उपद्रव की शिकायतें की। इस दौरन राहुल कोठारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को ज्ञापन सौंप कर मामले से अवगत कराया।

प्रदेश में चल रहे मतदान के बीच निर्वाचन आयोग ने अपनी पैनी नजर सभी पोलिंग बूथों पर बनाये रखी है। सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी जवानों को चुनाव से पहले स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई थी। प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में उपद्रवियों द्वारा तनाव फैलाने की भी कोशिश की गई। जिस पर पुलिसबल ने लाठीचार्ज करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। मतदान के दौरान अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। नेता और उनके समर्थकों को समझाइश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी मतदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं।


Tags

Next Story