MP ELECTION VOTING : पोलिंग बूथ पर कांग्रेसियों ने किया तलवार से हमला, कार्रवाई शुरू

MP ELECTION VOTING : पोलिंग बूथ पर कांग्रेसियों ने किया तलवार से हमला, कार्रवाई शुरू
X
MP ELECTION VOTING : महू। इंदौर ज़िले के ग्रामीण बडगोंदा थाना क्षेत्र के ग्राम मांगलिया में मतदान के दौरान तलवारबाजी की घटना का मामला सामने आया है। यहां गांव में पोलिंग बूथ पर ही विवाद हुआ है।

MP ELECTION VOTING : महू। इंदौर (Indore) ज़िले के ग्रामीण बडगोंदा (Badgonda) थाना क्षेत्र के ग्राम मांगलिया (Mangliya) में मतदान (Voting) के दौरान तलवारबाजी की घटना का मामला (Case) सामने आया है। यहां गांव में पोलिंग बूथ पर ही विवाद हुआ है। इसमें मामले में 2 कांग्रेस के समर्थकाें का नाम सामने आ रहा है। जिन्हाेंने पीडितों पर तलवार से हमला कर दिया। हादसे में घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

मामले की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी भी अस्पताल पहुंचे। घायल दया राम ने जानकारी देते हुए बताया वह वह वोट डालने गये थे। इसी दौरान पोलिंग बूथ पर ही ऋतिक, बीरबल डावर आए और उनके हिसाब से वोट डालने का बोल रहे थे।

आरोपियाें की पहचान

पीडित ने बताया कि जब आरोपियों की बात का विरोध किया तो ऋतिक ने तलवार निकाल कर हमला कर दिया। घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। हमला करने वाले व्यक्ति जनपद उपाध्यक्ष बीरबल डाबर के परिवार से ही है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई ने शुरू कर दी है।

उधर उमरिया जिले में एक कार पहाड़ी इलाके से 200 फीट नीचे गिर गई। कार में एक ही परिवार के सात लोग मौजूद थे। पुलिस ने सभी घायलों को शहडोल अस्पताल भिजवाया है। जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी के पहाड़ पर मौजूद बड़ी तुमी में हादसा हो गया। शहडोल निवासी एक परिवार बड़ी तुमी पर्यटन स्थल सुबह घूमने आया था, वापसी के दौरान चार पहिया वाहन क्रेटा (एमपी 20 सीके 4777) अनियंत्रित हुई और करीब 200 फीट पहाड़ से नीचे चली गई।


Tags

Next Story