MP ELECTION VOTING : मतदान करने पहुंचे मतदाता की मौत, डाक्टरों ने की पुष्टि

MP ELECTION VOTING : मतदान करने पहुंचे मतदाता की मौत, डाक्टरों ने की पुष्टि
X
MP ELECTION VOTING : उज्जैन। जिले के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे एक मतदाता को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिससे कुछ देर के लिए मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया को भी रोका गया।

MP ELECTION VOTING : उज्जैन। जिले के एक मतदान केंद्र (Poling Booth) पर मतदान (Voting) करने पहुंचे एक मतदाता (Voters) को दिल का दौरा (Hart Attack) पड़ने से मौत हो गई। जिससे कुछ देर के लिए मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया (Process) को भी रोका गया। मतदान करने पहुंचे मतदाता की केंद्र पर तबीयत बिगड़ने से तुरंत ही उन्हें इलाज के लिए भेजा गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जब मतदाता मतदान करने के बाद केंद्र से निकल रहा था तभी उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी। मतदाता को बेहोशी की हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान

जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के चिमनगंज कृषि उपज मंडी के मतदान केंद्र क्रमांक 55 का यह मामला है। जहां मृतक का संजय मालवीय जो गांधीनगर निवासी थे जब वह मतदान करने पहुंचे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। जिससे उनकी मौत हो गई।

मृतक के बारे में जानकारी दी गई है कि संजय मालवीय अपनी पत्नी के साथ कृषि उपज मंडी मतदान क्रमांक 55 में पहुंचे थे। जहां पर पर्ची लेकर मतदान बूथ पर वह गये और मत डालने के बाद जैसे ही बाहर आये तो उन्हें घबराहट होने लगी। संजय की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए कुछ लोगों ने ऑटो बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें हार्ट अटैक आने के कारण संजय मालवीय की मौत होने की पुष्टि की। मतदाता की मौत हो जाने से उनके परिजन दुखी दिखे। शुक्रवार को प्रदेश भर के पोलिंग बूथों पर हर वर्ग के मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे रहे।


Tags

Next Story